GMCH STORIES

कर्जदारों पर पीएनबी का बकाया 23% बढ़ा

( Read 10286 Times)

19 Feb 18
Share |
Print This Page
कर्जदारों पर पीएनबी का बकाया 23% बढ़ा नई दिल्ली / घोटाले में फंसे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाले बड़े कर्जदारों की राशि में बढ़ोतरी हुई है। बैंक के 25 लाख रपए और उससे ऊपर के जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों की राशि में जनवरी को समाप्त केवल आठ महीने में करीब 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।पीएनबी के आंकड़े के अनुसार बैंक से 25 लाख रपए से अधिक का कर्ज ले चुके कर्जदारों पर 31 जनवरी 2018 तक कुल 14,593.16 करोड़ रपए बकाया था। बैंक ने इस प्रकार का आंकड़ा जून 2017 से देना शुरू किया। उस समय उसका सकल कर्ज बकाया 11,879.74 करोड़ रपए था। इन आठ महीनों में राशि में 22.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।बैंक के अनुसार 31 मार्च 2018 तक कुल 25 लाख रपए और उससे अधिक के कर्ज जानबूझकर नहीं लौटाने वालों की सूची में फोरएवर प्रीसियस ज्वेलरी एंड डायमंड 747.97 करोड़ रपए, एयरलाइंस 597.44 करोड़ रपए, जूम डेवलपर्स 410.18 करोड़ रपए तथा एमबीएस ज्वेलरी 266.17 करोड़ रपए शामिल हैं।पीएनबी जून 2013 से जानबूझकर कर्ज नहीं लौटानों वालों की सूची जारी कर रहा है और यह प्रक्रिया 31 मई 2017 तक जारी रही। उसके बाद बैंक ने जून 2017 से केवल उन लोगों और कंपनियों के नाम जारी करने शुरू किए जिनपर 25 लाख या उससे अधिक कर्ज है और उन्होंने जानबूझकर ऋण नहीं लौटाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like