GMCH STORIES

प्याज के जल्द नीचे आएंगे खुदरा भाव

( Read 9609 Times)

12 Jan 18
Share |
Print This Page
प्याज के जल्द नीचे आएंगे खुदरा भाव नई दिल्ली । देश के कुछ भागों में प्याज की खुदरा कीमतें 50 से 60 रपए किलो हो गई हैं। सरकार का कहना है कि यह मांग-पूर्ति में तात्कालिक अंतर के कारण है और खरीफ का प्याज आने के साथ महीने के अंत तक इसके भाव कम हो जाएंगे।दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में प्याज 50 रपए किलोग्राम के आसपास चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में भाव 45 रपए है। छोटे कस्बों में भी प्याज का यही मिजाज हैं। कृषि सचिव एसके पटनायक ने बताया, ‘‘यह थोड़े समय का मामला है। व्यापारी आपूत्तर्ि में थोड़े समय की घटबढ़ का लाभ ले रहे हैं। लेकिन बुनियाद मजबूत है।’ उन्होंने कहा कि फसल वर्ष 2017- 18 (जुलाई से जून) में प्याज पैदावार कुछ कम होने का अनुमान है लेकिन प्याज का कुल उत्पादन घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा। कृषि मंत्रालय के आंकडों के अनुसार रकबा घटने से फसल वर्ष 2017-18 में 4.5 फीसद घटकर 2.14 करोड टन रहने का अनुमान है। पिछले वर्ष उत्पादन 2.24 करोड़ टन था। पटनायक ने कहा कि आने वाले दिनों में प्याज की आवक बढ़ने के साथ प्याज की कीमतों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नासिक स्थित राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन एनएचआरडीएफी के कार्यकारी निदेशक पीके गुप्ता ने कहा, मौजूदा समय में खरीफ प्याज की आवक कम है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like