GMCH STORIES

दोनों कंपनियां टावर का कारोबार बेचेंगी वोडाफोन और आइडिया

( Read 3943 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
नई दिल्ली वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने भारत में अपने-अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रपए में एटीसी टेलीकाम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का फैसला किया है। आइडिया और वोडाफोन पहले से ही आपस में विलय की तैयारी में हैं। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों के दिए गए एक संयुक्त बयान में आज ताजा जानकारी दी।इसमें कहा गया है कि आइडिया सेल्युलर, आइडिया सेल्युलर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (आईसीआईएसएल) में अपने पूरी हिस्सेदारी जबकि वोडाफोन अपना एक व्यावसायिक उपक्र म एटीसी टेलीकाम इन्फ्रा को बेचेगी। बयान में आगे कहा गया है, वोडाफोन और आइडिया के प्रस्तावित विलय से पहले इनके अपने अलग-अलग टावर व्यवसायों की बिक्री पूरा होने पर वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रपए और आइडिया को 4,000 करोड़ रपए मिलेंगे।इस सौदे के 2018 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। दोनों के पास इस प्रकार के कुल मिला कर 20,000 दूरसंचार टावर हैं। बयान में आगे कहा गया है कि टावर कारोबार के सौदों का दोनों के विलय की शतरे पर कोई असर नहीं होगा।उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरआत में, वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने 23 अरब डालर से अधिक के विलय करार की घोषणा की थी। इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी उभरेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like