GMCH STORIES

अब छापेंगे प्लास्टिक के नोट

( Read 9707 Times)

10 Dec 16
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा पैसला लेते हुए शुक्रवार को संसद को बताया कि सरकार जल्द प्लास्टिक नोट छापने जा रही है और इसके लिए आवश्यक कच्चे माल की खरीद शुरू हो गईं है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया, प्लास्टिक अथवा पॉलिमर सब्सट्रेट आधारित बैंक नोट्स छापने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए जरूरी कच्चे माल की खरीद प्रािया शुरू कर दी गयी है। मेघवाल से यह पूछा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआईं) ने क्या कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक की करेंसी छापने का प्रस्ताव रखा है। गौरतलब है कि फील्ड ट्रायल के बाद से आरबीआईं लंबे समय से प्लास्टिक की करेंसी छापने की योजना बनाता रहा है। फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को बताया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चयनित पांच शहरों में 10-10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक नोट उतारे जाएंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like