GMCH STORIES

आधी आबादी हो जाएगी एसबीआई की अकाउंटहोल्डर

( Read 5783 Times)

21 Aug 16
Share |
Print This Page
आधी आबादी हो जाएगी एसबीआई की अकाउंटहोल्डर मुंबई । एसबीआई ने कहा कि उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने से 8,00,000 करोड़ रपए यानी 120 अरब डालर की संपत्ति उसमें जुड़ेगी। इसके बाद एसबीआई विश्व स्तर का बैंक बनेगा। विलय के बाद लगभग आधी आबादी स्टेट बैंक की अकाउंटहोल्डर बन जाएगी।उसके सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद स्टेट बैंक की कुल संपत्ति में 36 फीसद की वृद्धि होगी और यह 30,00,000 करोड़ यानी करीब 447 अरब डालर पर पहुंच जाएगी। सरकार ने एसबीाई के पांच सहयोगी बैंकों- स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर तथा सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक भारतीय महिला बैंक का एसबीाई में विलय का फैसला किया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like