GMCH STORIES

सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

( Read 3040 Times)

18 Apr 15
Share |
Print This Page
पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में राजस्व में भारी गिरावट के बावजूद एक अरब डॉलर अर्थात 6381 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को पछाड़कर देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 5881 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.5 प्रतिशत बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि टीसीएस ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया था। मार्च में समाप्त तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ कर्मचारियों के एकमुश्त बोनस सहित करीब 6000 करोड रुपये रहा है।

वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही रिलांयस इंडस्ट्रीज के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि राजस्व में एक तिहाई की भारी गिरावट के बावजूद उसके मुनाफे में 8.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद तिमाही एवं वार्षिक वित्तीय लेखा-जोखा पेश करते हुये बताया कि वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कुल कारोबार 70863 करोड़ रुपये का रहा जो वर्ष 2013-14 की इसी अवधि के एक लाख छह हजार 208 करोड़ रुपये की तुलना में 33.3 प्रतिशत कम है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुयी भारी गिरावट से कंपनी के राजस्व में यह कमी आयी है। अंबानी ने बताया कि वर्ष 2014-15 में कंपनी का शुद्ध लाभ 23566 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 22493 करोड़ रुपये की तुलना में 4.8 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 की दूसरी छमाही में राजस्व में भारी कमी आने से मार्च में समाप्त इस वित्त वर्ष में कुल राजस्व तीन लाख 88 हजार 494 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2013-14 के चार लाख 46 हजार 339 करोड़ रुपये की तुलना में 13 फीसदी कम है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like