GMCH STORIES

हवाई अड्डे के निजीकरण का प्रस्ताव नहीं

( Read 8434 Times)

03 Mar 15
Share |
Print This Page
 हवाई अड्डे के निजीकरण का प्रस्ताव नहीं नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि इस समय देश के किसी भी हवाई अड्डे के निजीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है।
लोकसभा में सोमवार को एक लिखित उत्तर में महेश शर्मा ने बताया कि इस समय देश में किसी भी हवाई अड्डे के निजीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। हालांकि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वित्त पोषण योजना के लिए बने कार्यबल की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद ओर जयपुर हवाई अड्डे का संचालन, प्रबंध और विकास कार्य निजी क्षेत्र के सहयोग से करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इन हवाई अड्डों के लिए बीते साल 30 दिसंबर को रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन मंगवाया गया है।
सरकार ने एएआई को कहा है कि इस तरह की व्यवस्था बनायें जिससे इन चारों हवाई अड्डों पर तैनात कर्मचारियों का हित प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की दो कंपनियां एएआई और पवनहंस हेलीकाप्टर्स लिमिटेड को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने के लिए काम चल रहा है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like