GMCH STORIES

'मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सÓ का शुभारंभ

( Read 7363 Times)

17 Jan 18
Share |
Print This Page
'मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सÓ का शुभारंभ
बूंदी, मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजकीय संप्रेक्षण गृह एवं किशोर आश्रय गृह में सात दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सÓ की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक सविता कृष्णिया, पर्यवेक्षक हुकुमचंद जाजोरिया, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य राजकुमार दाधीच थे।
कार्यक्रम के दौरान मुस्कान सदस्यों द्वारा संप्रेक्षण गृह के बाल अपचारियों को लिफाफा व कार्ड बनाने सिखाये गए एवं इससे संबंधित समस्त सामग्री उपलब्ध करवाई। संस्था के द्वारा इन बच्चों को सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा, इंग्लिश स्पीकिंग, भजन, आरती की किताबें और अंग्रेजी डिक्शनरी भेंट की गई। इसी बीच बाल सम्प्रेषण गृह के बालकों के बीच Óनया वर्ष, नया सवेरा, नए सपनेÓ विषय पर नव वर्ष कार्ड बनाने की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें बालको ने अपनी कल्पनाओं के साथ ग्रीटिंग कार्ड बनाये। विजेता अपचारियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य राजकुमार दाधीच ने बाल अपचारियों को कविता सुनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया, वहीं सहायक निदेशक सविता कृष्णियां ने इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।
किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य एवं मुस्कान संस्था की अध्यक्षा डॉ. नीतू नुवाल ने बताया की संस्था का उद्देश्य इन बाल अपचारियों का मानसिक विकास करना है ताकि ये भविष्य में पुन: किसी प्रकार की आपराधिक प्रवर्ति में लिप्त न हो। मुस्कान उपाध्यक्ष सोनल नुवाल ने जानकारी दी कि इन किशोरों को मोबाइल रिपेरिंग कोर्स करवाने के पीछे उद्देश्य इनका कौशल विकास करवाना है। कार्यक्रम में मुस्कान सदस्य डॉ अनुकृति विजय, सुनील नुवाल, मनन नुवाल, साधना श्रृंगी, कविता नुवाल, विनोद दाधिच, अंशुल भंडारी, श्वेता भंडारी मोहम्मद अतिक एवं अरुण जी, संजू जी, रमनीशंकर जी, मनीष इत्यादि मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like