GMCH STORIES

नए शो को लेकर उत्साहित हूं : आशीष शर्मा

( Read 3736 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
चंद्रगुप्त मौर्य और सिया के राम जैसे शो में लीड भूमिका निभा चुके आशीष शर्मा अब सोनी के नएशो पृवी वल्लभ में मुख्य किरदार निभाने जा रहे हैं। आशीष कहते हैं कि यह शो अपनी तरह का इकलौता और एक भव्य शो है। हम कुछ अलग बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा कुछ जो दर्शकों ने पहले कभी न देखा हो। टेलीविजन के लिए, इस तरह के प्रारूप का पहले कभी प्रयास भी नहीं किया गया है। यह राजा और युद्ध के बारे में बनाए गए आम ऐतिहासिक शो की तरह नहीं है, इसमें किरदारों और विषय में गहराई है। अपने किरदार के बारे में आशीष कहते हैं कि यह शो इस किरदार पृवी वल्लभ के बारे में है। बहुत कम लोगों ने पृवी वल्लभ के बारे में सुना या पढ़ा है क्योंकि सार्वजनिक तौर पर बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है। यह ऐतिहासिक किरदार है और परमार राजवंश का एक राजा है, जो मालवा क्षेत्र में राज करता है। उस काल से, हम सभी ने राजा भोज के बारे में सुना है और पृवी वल्लभ उसी काल से संबंध रखता है। पृवी को एक महान योद्धा राजा के रूप में जाना जाता था, कला और साहित्य में जिसकी गहरी दिलचस्पी थी। उसके पड़ोसी राज्य में तैलप नामक राजा का शासन था, जिसकी मृणाल नाम की एक बहन थी। मृणाल को एक अतिक्रूर योद्धा राजकुमारी के रूप में जाना जाता था। शो में कैसे पृवी और मृणाल आमने-सामने आते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं इसकी थीम है। अपने किरदार को लेकर उत्साहित आशीष कहते हैं कि न सिर्फ इस किरदार को लेकर बल्कि इस शो को लेकर भी मैं उत्साहित हूं। यह शो अच्छे से रिसर्च किया गया है, इसकी प्रोडक्शन वैल्यू ज्यादा है और पहले से बनाए गए कई सारे एपिसोड्स के साथ इसे एक मूवी की तरह शूट किया गया है। किरदार की गंभीरता को देखते हुए आशीष ने घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखी। घुड़सवारी में कुछ नए स्टंट्स भी सीखे। आशीष कहते हैं कि जब पहली बार उन्हें यह शो ऑफर हुआ तो उस समय पूरा प्रस्ताव, चरित्र-चितण्रऔर पूरे रूप का निर्माण और विकास किया जा रहा था। असल में, नाम से ज्यादा, इस टीम के पास यह कहानी बताने की दूरदर्शिता थी, जो मेरे लिए काफी उत्साहजनक था और उसी समय मैंने इस शो का हिस्सा बनने का निर्णय लिया था। बड़े चैनल और बड़े शो में काम के दबाव को लेकर आशीष का कहना था कि मेरे ख्याल से हर व्यक्ति का इसे देखने और ग्रहण करने का अपना अलग नजरिया होता है। मेरे लिए दबाव से ज्यादा, यह एक जिम्मेदारी है जो शो, इस किरदार को सफल बनाने और इसके साथ पूरा न्याया करने के लिए मायने रखती है। यहां बहुत कुछ दांव पर होता है और निर्माताओं के साथ ही साथ दर्शकों के पक्ष से भी काफी सारी निष्ठा और विास होता है। हमेशा से पूरी कोशिश करना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही मेरा प्रयास रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like