GMCH STORIES

'बिल्लू गेमर' का वर्ल्ड प्रीमियर रविवार को कार्टून नेटवर्क चैनल पर

( Read 25803 Times)

30 Apr 16
Share |
Print This Page
'बिल्लू गेमर' का वर्ल्ड प्रीमियर रविवार को कार्टून नेटवर्क चैनल पर 'एस्टियुट मीडिया विज़न' के बैनर तले बनी लाइव एक्शन कम एनीमेशन हिंदी फीचर फिल्म,'बिल्लू गेमर' के निर्माता-लेखक और निर्देशक पंकज शर्मा है। जिन्होंने इससे पहले फिल्म,'बाल गणेश','बाल हनुमान','पंगा गैंग','छुटंकी' जैसी कई एनीमेशन और थ्री डी फिल्में बना चुके है।जोकि खासकर बच्चों के लिए बनाया था और अब बच्चों और कॉलेज तक के यूवा वर्ग के लोगो के लिए लाइव-एनीमेशन हिंदी फीचर फिल्म,'बिल्लू गेमर' लेकर आ रहे है।फिल्म,'बिल्लू गेमर' का वर्ल्ड प्रीमियर रविवार को कार्टून नेटवर्क चैनल पर रविवार १ मई २०१६ को सुबह ११ बजे और रिपीट टेलीकास्ट रात साढ़े सात बजे होगा।

फिल्म,'बिल्लू गेमर' की कहानी एक लड़के पैटी से शुरू होती है।जोकि एक सीधा साधा लड़का है। जिसे स्कूल के और आसपास के सभी बच्चे हमेशा सताते है और परेशान करते है। इस कारण वह स्कूल से आने के बाद ज्यादातर टीवी में वीडियो गेम खेलता है।और एक दिन उसके साथ एक अजीबो गरीब घटना घटती है और उसके वीडियो गेम का कैरेक्टर बिल्लू टीवी से निकलकर बाहर आ जाता है।और उसके बाद उसकी ज़िन्दगी में काफी चेंज आ जाता है। उसके साथ क्या -क्या होता है और कैसी कैसी घटनाएं होती है?यही दिखाया गया है।

यह फिल्म लगभग डेढ़ घंटे की है और इसको बनाने में लगभग १८ महीने लगा है। इसको पहले लाइव शूट किया गया है। उसके उसमे रियलस्टिक कैरेक्टर विजुवल इफ़ेक्ट के साथ डाले गए है। इसमें पचास मिनट से ज्यादा विजुवल इफ़ेक्ट है। इस तरह की फिल्में ज्यादातर विदेशो में बनती है। और इसके गाने सभी को पसंद काफी पसंद आ रहे है। इ

'एस्टियुट मीडिया विज़न' के बैनर तले बनी लाइव एक्शन कम एनीमेशन हिंदी फीचर फिल्म,'बिल्लू गेमर' के निर्माता-लेखक और निर्देशक पंकज शर्मा है।इसके कैमरामैन प्रदीप खानविलकर, संगीतकार बप्पी टुटुल, गीतकार पंकज शर्मा,गायक अमिताभ नारायण,केका घोषाल, सहायक निर्देशक प्रमोद कपूरे,वैभव इंगोले, रवि, एक्सिकेटिव निर्माता अरविन्द द्विवेदी,मंगेश आर जगताप है। इसके मुख्य कलाकार रोहन शाह, श्रिया शर्मा,गिरिजा जोशी,अजय नागरथ,अमेय हनसवदकर, विंदू दारा सिंह,उपासना सिंह,टिकु तलसानिया,कपिल उजवाने,गौरी वानखेड़े इत्यादि है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like