GMCH STORIES

‘‘बिग लिटिल लाइज’ ने आठ पुरस्कारों संग वर्चस्व कायम किया

( Read 5830 Times)

19 Sep 17
Share |
Print This Page
लास एंजिल्स। इस साल के ‘‘एमी पुरस्कार’ समारोह में ‘‘द हैंडमेड्स टेल’ और ‘‘बिग लिटिल लाइज’ ने शीर्ष पुरस्कार जीते जिससे पता चलता है कि यह साल टीवी जगत में महिलाओं के लिए शानदार रहा है। जहां ‘‘द हैंडमेड्स टेल’ प्रसिद्ध कनाडियन उपन्यासकार मार्गेट अटवुड के उपन्यास पर आधारित है वहीं ‘‘बिग लिटिल लाइज’ घरेलू हिंसा एवं बलात्कार के विषय पर केंद्रित है।सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रिज अहमद : पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अभिनेता रिज अहमद ने ‘‘द नाइट ऑफ’ (एचबीओ) के लिए लिमिटेड सीरिज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। जबकि ड्रामा सीरिज के लिए यह पुरस्कार स्टर्लिग के ब्राउन को ‘‘दिस इज अस’(एनीबीसी) के लिए मिला। अहमद यह पुरस्कार जीतने वाले पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अभिनेता बन गए।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एलिजाबेथ मॉस : ‘‘द हैंडमेड्स टेल’ (हुलू) को 13 श्रेणियों में नामांकन मिला था जिसमें वह आठ में पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। इनमें सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरिज, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (रीड मोरानो), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (एलिजाबेथ मॉस) और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (एन डौड) के प्रमुख पुरस्कार शामिल हैं। इस दौरान वहां मौजूद लेखिका मार्गेट का लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री निकोल किडमैन : वहीं ‘‘एचबीओ’ पर प्रसारित हुई सीरिज ‘‘बिग लिटिल लाइज’ ने आठ पुरस्कारों के साथ लिमिटेड सीरिज श्रेणियों में अपना वर्चस्व कायम किया। इनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (निकोल किडमैन), सह अभिनेत्री (लौरा डर्न), सह अभिनेता (एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड), निर्देशक (ज्यां-मार्क वाली) और सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड सीरिज पुरस्कार शामिल हैं। निकोल किडमैन ने पुरस्कार हासिल करते हुए कहा, टेलीविजन की ताकत ने हमें हैरान कर दिया है, आपने हमें अपने घर के कमरों में प्रवेश करने दिया। सर्वश्रेष्ठ हास्य लेखन अभिनेत्री लीना वैथ : लेखिका-अभिनेत्री लीना वैथ ने सर्वश्रेष्ठ हास्य लेखन का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। वह यह पुरस्कार जीतने वाली अब तक की पहली अेत महिला बन गई।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like