GMCH STORIES

एलीवेटेड रोड बनेगी या बाइपास, हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

( Read 9959 Times)

10 Jan 18
Share |
Print This Page
बीकानेर , केई एमरोड पर एलीवेटेड रोड बनेगी या शहर के बाहर रेल बाइपास, हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर मंगलवार को बहस पूरी हो गई।
कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग और यातायात की समस्या को लेकर पिछले काफी समय से जोधपुर हाई कोर्ट में विवाद चल रहा था। मंगलवार को इस प्रकरण में बहस पूरी हो गई। हाई कोर्ट ने फैसला सुनाने के बजाय सुरक्षित रखते हुए राज्य सरकार और रेलवे से विवाद से संबंधित रिकार्ड ले लिया। इसका अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। यह रिकार्ड डिप्टी रजिस्ट्रार के पास रखवाया गया है। सरकार की ओर से अतिरिक्त एडवोकेट जनरल श्याम सुंदर लदरेचा ने पैरवी की, जबकि याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट सुखदेव व्यास याचिका में इंटरविनर आर.के.दास गुप्ता उपस्थित हुए।
सरकार एलीवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा कर चुकी है। पिछले दिनों मुख्य सचिव ने इसकी मीटिंग भी ली थी। उसके बाद जिला कलेक्टर और एनएचएआई के अधिकारियों ने हाई कोर्ट के निर्देश पर एलीवेटेड रोड की आवश्यकता को लेकर दस्तावेज तैयार किए थे। लदरेचा ने बताया कि सभी इससे संबंधित सभी रिकार्ड मंगवा लिया गया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like