GMCH STORIES

जेएनवीसी के 15 हजार भूखंडों के आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की तैयारी

( Read 7001 Times)

18 Nov 17
Share |
Print This Page
बीकानेर | जयनारायणव्यास कॉलोनी के सेक्टर एक से तीन, पांच और छह पर चल रहे सुप्रीम कोर्ट के स्टे को देखते हुए यूआईटी 15 हजार भूखंड मालिकों को राहत दिलाने के लिए आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट कर समझौते की तैयारी कर रही है। स्टे का प्रभाव होने के कारण पिछले दस साल से इन सेक्टरों में भूखंड धारकों के नामांतरण, विक्रय, मोरगेज एनओसी आदि जारी नहीं हो पा रहे हैं। चेयरमैन महावीर रांका ने अपने कार्यकाल एक साल पूरा होने शुक्रवार को बुलाई एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया। रांका ने बताया कि याचिकाकर्ता से इस संबंध में बातचीत कर सैद्धांतिक सहमति ले ली गई है। शिवबाड़ी मठ के महंत संवित् सोमगिरी महाराज से बातचीत जारी है। उन्हें इस भूमि के बदले जोड़बीड़ में करीब 40 बीघा जमीन देने का प्रस्ताव न्यास ने दिया है। एमडीकॉलोनी के 292 लोगों के लिए भूखंडों की लाटरी शीघ्र : मुरलीधरव्यास कॉलोनी के वंचित 292 लोगों के लिए भूखंडों की लाटरी शीघ्र निकाली जाएगी। इनमें से 72 लोगों को मुरलीधर कॉलोनी में ही भूखंड मिल जाएंगे। 125 को हरोलाई और शेष को मोहता सराय में भूखंड आबंटित किए जाएंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like