GMCH STORIES

बिजली कंपनी में होगी 1066 पदों पर बहाली

( Read 3867 Times)

21 May 15
Share |
Print This Page
पटना , बिहार की बिजली कंपनी में 1066 पदों पर बहाली होगी। इसमें 466 पदों पर स्थाई और 600 पदों पर आउटसोर्सिग से बहाली होगी, जिन्हें तय मानदेय मिलेगा। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने बहाली के लिए पदों का सृजन किया है। कंपनी बोर्ड की बैठक में ट्रांसमिशन में बहाली के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दे गई। कंपनी बोर्ड में अभी 202 सहायक अभियंता काम कर रहे हैं। इसमें 95 नए पदों की मंजूरी दी गई। इसके बाद ट्रांसमिशन कंपनी में 297 सहायक अभियंता के पद हो गए। कनीय अभियंताओं के पद अभी 161 हैं। 67 पद सृजन के बाद इनकी संख्या 228 हो गई है। ग्रिडों को चलाने के लिए अभी 36 कंट्रोलर हैं। 40 पदों का सृजन करने के बाद इनकी संख्या 76 हो गई है। इसी तरह अभी 354 ऑपरेटर में 124 पद सृजित होने के बाद इनकी संख्या 476 हो गई है। जबकि सहायक ऑपरेटर के पद अभी 412 हैं। इसमें 140 पद सृजित किए गए हैं। इसके बाद इनकी संख्या 552 हो गई है। कंपनी के अनुसार अभियंता के 162 पद और तकनीकी कर्मियों के 304 यानी 466 पदों पर स्थाई बहाली होगी। जल्द ही इसके लिए विधिवत प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like