GMCH STORIES

माण्डलगढ़ पं0सं0 में 11 कार्यो के लिए मनरेगा से 93 लाख रुपये स्वीकृत

( Read 4089 Times)

16 Nov 17
Share |
Print This Page
भीलवाड़ा । महात्मा गांधी राष्ट््रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत कार्यकारी एजेंसी से जारी तकमीनों एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जिले की माण्डलगढ़ पंचायत समिति में विभिन्न 11 कार्यो के लिए 93 लाख 8 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि माण्डलगढ़ पंचायत समिति में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत महुआ मे ंनाला निर्माण महुआ माईनर के खाल तक के कार्य के लिए 7 लाख 30 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार महुआ में ही नाला निर्माण पीपलीकुई से एनिकट तक के कार्य के लिए 8 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।
इसी प्रकार बिगोद में चारागाह मेडबन्दी वृक्षारोपण कार्य के लिए 14 लाख 94 हजार रुपए, मुकनपुरिया में चारागाह मेडबन्दी विस्तार कार्य के लिए 14 लाख 70 हजार रुपए तथा रामथली मे ंनाड़ी खोल के पास के लिए 12 लाख 22 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। महुआ ग्राम पंचायत में सी.सी. ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण रावले से माताजी मंदिर तक के लिए 5 लाा 4 हजार रुपए सी.सी ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण कार्य तेजाजी के सराय से श्यामपुरा मेन सड़क तक के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए, सी.सी. ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण टंकी से बरदा माली के मकान तक के लिए 5 लाख 72 हजार रुपए, सी.सी. ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण नरेन्द्र सिंह के मकान से गिरधर सिंह के मकान तक के कार्य के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, सी.सी. ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण धामणिया रोड से जसवंत सिंह के मकान से नहर तक के लिए 5 लाख 49 हजार रुपए एवं सी.सी. ब्लाम्क सड़क मय नाली निर्माण बालचंद खटीक के मकान से गोपाल भील के मकान तक 8 लाख 47 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like