GMCH STORIES

विशेष नमाज में मांगी अच्छी बारिश के लिए दुआ

( Read 7010 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
भीलवाड़ा/ शांतिखुशी का पर्व ईदुलफितर सोमवार को जिलेभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। सामाजिक राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन के अफसरों ने ईद की मुबारकबाद दी। सिवईयों की मिठास के साथ समाज में भी मिठास फैलाने के लिए रिश्तेदारों, परिचितों दोस्तो के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। मुबारकबाद का यह दौर देर रात तक चला। कई लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूम परिजनों की कब्र पर अकीदत के फूल पेश किए।
भीलवाड़ा में मुख्य नमाज सुबह 9:15 बजे सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में शहर काजी खुर्शीद आलम ने अदा कराई अच्छी बारिश की दुआ मांगी। इसके पहले सुबह 8 बजे मस्जिद नीलगरान से शहर काजी की सवारी रवाना हुई। नगर परिषद की ओर से आयुक्त रविंद्र सिंह ने शहर काजी की दस्तारबंदी की। सांसद सुभाष बहेडिया, कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, एसपी प्रदीपमोहन शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, पूर्व उपसभापति प्यारेलाल खोईवाल, पार्षद मनोज पालीवाल प्रहलाद त्रिपाठी आदि मुबारक देने ईदगाह पहुंचे। त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती गई जबकि मुख्य नमाज स्थल ईदगाह पर पहली बार 200 मीटर ऊंचाई से करीब 300 मीटर के दायरे में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। सीओ सदर परबत सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी अनोप चौधरी, सांवर सिंह रघुवीर ने ड्रोन कैमरे को ऑपरेट किया। यह ड्रोन चालीस मिनट तक ऊपर निगाह रखे रहा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like