GMCH STORIES

अपनी स्ट्रेंथ और कमी जानकर शुरू करें कंपीटिशन की तैयारी

( Read 4841 Times)

23 Jun 17
Share |
Print This Page
भीलवाड़ा/ एमएलवीमहाविद्यालय में करियर गाइडेंस सेल की ओर से कॅरिअर गाइडेंस सेमीनार हुई। इसमें आईएफएस 2016-17 के सैकंड टॉपर अभिषेक सुराणा ने टिप्स दिए। कॅरिअर गाइडेंस सेल के डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि 3 घंटे की सेमीनार में सुराणा ने स्टूडेंट्स की आशंकाओं का समाधान किया। छात्रों ने सिविल सर्विस, एसएससी, बैकिंग जॉब आदि की तैयारी को लेकर सवाल पूछे। सुराणा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले अपनी रुचि जान लेनी चाहिए। अपनी कमी और स्ट्रेंथ जानकार उसके लिए तैयारी की जानी चाहिए। सिविल सर्विस के नए पैटर्न को लेकर छात्रों को जागरूक किया। सिविल सर्विस में अपनी सफलता के गुर भी साझा किए। इस करियर गाइडेंस सेमिनार में छात्र-टॉपर अभिषेक सुराणा का स्पेशल सेशन रखा गया। डॉ धर्मेंद्र मिश्रा और जूलोजी लेक्चरर अश्विनी जोशी के बिना सेशन चलता रहा। इस सेशन में बताया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए हमेशा कोचिंग संस्थान की सफलता का पैमाना नहीं होता है। स्वयं तैयारी करके भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल हो सकती है सिर्फ जरूरत है तो सिर्फ मार्गदर्शन की जो कि यहां भी उपलब्ध है। सैकंड टॉपर सुराणा ने कहा कि सिविल सर्विस के इंटरव्यू की तैयारी एमएलवी और सेमुमा गर्ल्स कॉलेज के व्याख्याताओं की मदद से की है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like