GMCH STORIES

191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से नाश्ता और भोजन उपलब्ध

( Read 3991 Times)

26 May 18
Share |
Print This Page
बाड़मेर | बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार से अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से 5 रुपए में नाश्ता तथा 8 रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे।
राज्य के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शा वालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर 2016 को किया था। योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की विशेषताएं इस रसोई वैन में लाभार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध होगा। योजना में नाश्ता मात्र 5 रुपए में मिलेगा। नाश्ता के रूप में पोहा, सेवइयां, इडली सांभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि मिलेंगे। इसी तरह भोजन की थाली में भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like