GMCH STORIES

बैंक वसूली के नाम किसानों को शर्मसार ना करें

( Read 12456 Times)

26 Mar 18
Share |
Print This Page
बैंक वसूली के नाम किसानों को शर्मसार ना करें बाड़मेर:-बैंक वसूली के नाम किसानों को शर्मसार ना करें कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने सेड़वा तहसील से आये किसानों की समस्या सुनने पर किसानों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 में राजस्थान सरकार ने किसानों को फसल खराबे पर राहत देने के लिये कृषि अनुदान राशि जिला कलेक्टर के माध्यम से तहसीलदारों ने किसानों के बैंक खाते में जमा कराई थी मगर भारतीय स्टेट बैंक सेड़वा के मेनेजर ने किसानो की सरकारी अनुदान राशि को किसानों की बिना अनुमति से खाते से निकाल कर बैंक में जमा कर दिया और किसानों को बैंक मेनेजर ने किसानों के बैंक खाते से किसानों की बिना अनुमति के बैंक खाते से सरकार से प्राप्त कृषि अनुदान राहत राशि निकाल कर किसानों को सरकारी राहत से वंचित कर दिया
पीड़ित किसानों ने बताया कि किसानों ने खरीफ की फसल के लिये खेत की जमीन बैंक में गिरवी रखकर बैंक से ऋण लिया और हमारे खेत बैंक में रहन होने के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक सेड़वा के मैनेजर ने किसानो से जबरन ऋण वसूली करने के लिये पुलिस को साथ में लाकर तथा बोलरों गाड़ी पर माइक लगाकर वसूली हेतु धमकाते है| खेत कुर्क करके नीलाम कर दूगां जोर जोर से बोलकर किसानो का नाम लेकर कर्जा देने की धमकी दे रहे बैंक मैनेजर सेड़वा ने लोगों के खातों में लेन देन पर अघोषित रोक लगा दी है सरकारी सुविधा से वंचित कर दिया किसानों को माइक से ऐलान कर धमकी दी जा रही है कि किसान ऋण भरे नही तो खेतों की कुर्की निकालकर नीलाम कर दूगां इस तरह बैंक मैनेजर किसानों की प्रतिष्टा को धुल में मिला रहे है
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा को किसानों ने बताया की जिमाराम,अणदा राम, मेहमूद खान,मकबूल खान ,हुसेन खान ,तिलोकाराम, महेन्द्रा राम ,सुहारा खान,भाई खान, प्रत्येक किसान के कृषि अनुदान के 13,600 रुपये बैंक मैनेजर ने खाते से निकाल दिये इसी तरह आम्बाराम के 10,000 माजी खान के 8500 महेशा राम व मरुआ के 9928 रुपये कृषि अनुदान के किसानों को नही देकर खाते से बिना अनुमति के निकाल कर बैंक में जमा कर दिये मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा से पुरे मामले की बात कर किसानों की नाराजगी से अवगत कराया
मजदूर नेता ने सांसद को बताया कि एक तरफ राज्य सरकार ने फसली ऋण में पचास हजार तक का कर्जा माफ़ कर दिया जिसकी बजट में घोषणा और बजट पास हो गया तथा बैंक मैनेजर उसके बावजुद भी जबरन वसूली में लगे हुये है किसानों की शर्मसार करने वाले बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर सेड़वाबैंक के आगे धरना देकर प्रदर्शन करेगे | पुरे जिले में बैंक मैनेजर द्वारा वसूली के नाम किसानों को तंग करना प्रताड़ित करने तथा माइक लगाकर पुलिस को साथ में रखकर डराना व धमकाने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में सभी ने निंदा की है प्रतिनिधि मण्डल में सगराम मेघवाल,माजीखान ,जिमारम भील अणदा राम भील,मेहमूद खान मकबूल खान हुसेन खान ,सुमाराराम,तिलोकाराम लालुखान सुहारा खान भाई खान बाबू लाल हिरा राम मांगी लाल जियण खान हुसैन खान सहित परेशान किसान शामिल थे मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने किसानों की आवाज को केन्द्र व राज्य सरकार तक पहुचाने का आश्वासन दिया
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like