GMCH STORIES

श्रमिकों के बच्चों को पढाने हेतु स्कूली बेग वितरित किये

( Read 11562 Times)

17 Mar 18
Share |
Print This Page
श्रमिकों के बच्चों को पढाने हेतु स्कूली बेग वितरित किये मजदूरो को बेग वितरित कर बच्चो को पढ़ाने का आह्वान किया कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की चोह्टन रोड़ स्थित हनुमान मन्दिर जटिया बाड़मेर के प्रागण में आयोजित मासिक मीटिंग में श्रमिकों के बच्चों को पढाने हेतु स्कूली बेग वितरित किये गये | स्कूली बैग वितरण के दौरान कमठा मजदूरों व कारीगरों को सम्बोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि मजदूर अपने बच्चो को शिक्षित बनावें व संस्कारित कर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभावे,मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि श्रम विभाग बाड़मेर के पास विवाह सहायता की नौ सौ पत्रावलिया पिछले तीन साल से लम्बित होने से मजदूरों को इस योजना के लाभ से नौ सौ मजदूरों को वंचित होना पड़ रहा है मजदूर नेता ने कहा कि अशिक्षित व अनपढ़ मजदूरों को योजनाओं के लाभ दिलाने के लिये सरकार दिन रात प्रचार कर रही है इसके लिये दिनांक 30-8-2016 को परिपत्र जारी कर श्रमिक योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण एक महीने में करने का निर्देश दिये है मगर जिम्मेदार अधिकारीयों ने दो दो वर्ष से लंबित करके रखा है इसी तरह मृत्यु के स्वीकृत एक वर्ष पूर्व स्वीकृत सहायता मजदूरो के आश्रितों को नही मिल रही है इसी तरह शुभशक्ति योजना,शिक्षा व कौशल विकास योजनाओं के आवेदन जनवरी 2016 से लम्बित पड़े जानबूझकर मजदूरों को लाभ से वंचित किया जा रहा है
महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने कहा कि मजदूरों को संगठित रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये उन्होंने कहा श्रम विभाग के अधिकारी श्रमिकों का काम समय पर नही करते है
आदर्श चवा के लिखमाराम,केंकूदेवी,इमरती देवी,सुशीलादेवी,वीरसिंह मीठडा,मदनलाल,लिखमाराम,घमंडाराम सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like