GMCH STORIES

सिक्यूरिटी गार्डो की भुख हडताल आठवें दिन भी रही जारी

( Read 9156 Times)

21 Feb 18
Share |
Print This Page
बाडमेर / सिक्योरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेश के बैनर तले राजवेस्ट पॉवर प्लांट से विगत बीस दिनों से हटाये गये १२५ गार्डो की भुख हडताल आठवें दिन व अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा।
समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड ने बताया कि गार्ड धरने में भुख हडताल पर है फिर भी राजवेस्ट प्लांट के अधिकारी मौन है वहीं प्रशासन भी अभी तक राहत नहीं पहुंचा पाया है ऐसे में आगामी समय में यह धरना आन्दोलन का रूप ले सकता है। धरने को सम्बोधित करते हुए कल्याणसिंह चूली ने कहा कि राजवेस्ट प्रशासन द्वारा वर्ष २००७ में हुए समझौते निर्णय में साफ साफ लिखा हुआ है कि रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिससे राजवेस्ट अब मुकर रही है। प्रतापसिंह चूली ने कहा कि राजवेस्ट के अधिकारी तानाशाही छोडकर हटाये गये गार्डो को वापिस ड्यूटी पर ले ताकि गार्डो व उनके परिवारों को रहत मिले। हाजी महम्मद देरासर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने प्लांट के लिए जमीन इसलिए दी थी कि भविष्य में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और अब राजवेस्ट के अधिकारी स्थानीय लोगों व गार्डो को हटाकर सरासर गलत कर रही है। वहीं धरने को बरकत खां चूली, वीरसिंह, शैतानसिंह लूणू, रतनसिंह ने भी सम्बोधित किया व समर्थन दिया। मंगलवार को भुख हडताल पर जयराम चौधरी, जीवराजसिंह, जसंवंतसिंह चूली, देवीसिंह चूली, जसवंतसिंह लूणू, व चेतनराम भुख हडताल पर डटे रहे।
मंगलवार को धरने पर सैकडो गार्ड परिवारजन उपस्थित रहे वहीं समिति द्वारा न्याय के लिए मुख्यमंत्री, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like