GMCH STORIES

काली पट्टी बांध विरोध शुरू

( Read 10429 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
काली पट्टी बांध विरोध शुरू बाडमेर। जिला मुख्यालय के समक्ष राजवेस्ट पावर प्लांट भादरेश से हटाये गये १२५ सिक्योरिटी गार्डो का अनिश्चितकालीन धरना सिक्योरिटी गार्ड सघर्ष समिति पावर प्लांट भादरेश के बैनर तले पांचवे दिन भी जारी रहा।
शनिवार को समिति के मार्फत राजवेस्ट पांवर प्लांट भादरेश के अधिकारियों की तानाशाही के विरूद्ध कालीपट्टी बांध कर विरोध शुरू किया गया एवं मांगे नही मानी गई तब तक सभी गार्ड काली पट्टी बांधे रखेगे।
समिति द्वारा यूटाईटी अध्यक्षा प्रियंका चौधरी को ज्ञापन सौपा, चौधरी ने कहॉ की सिक्योरिटी गार्ड को शिघ्र न्याय मिले गार्डो की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। रामसिह बोथिया ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही राजवेस्ट अधिकारियों से सम्फ कर सिक्योरिटी गार्डो को राहत पहुचाऐगे। वही जिलामंत्री व नगर प्रभारी महावीरसिह चूली ने कहा कि राजवेस्ट अधिकारी अपनी हठ छोडकर हटाये गये स्थानीय सुरक्षा गार्डो को पुनः नियुक्ति दे। विश्वहिन्दु परिषद् स्वरूपसिह भदरू ने कहा कि राजवेस्ट ने अभी जो नये गार्ड लगाये है जो जम्मु कश्मीर, छतीसगढ, बिहार राज्यों के है जिनका पुलिस चरित्र व कागजातों की पूण्र जांच होनी चाहिये ताकि सीमांत बाडमर जिले में शांति बहाल रहे। ग्राम पंचायत चूली सरपंच ईस्माईल खान ने कहा कि जब राजवेस्ट ने स्थानीय लोगो की जमीन ली है तो स्थानीय सिक्योरिटी गार्डो को रोजगार देने में आनाकानी नही करे धरने को पूर्व सरपंच विशाला आगौर मोटाराम, हिरदान बालेवा, पूर्व सरपंच हिन्दूसिह बिशाला ने भी सम्बोधित किया व समर्थन दिया।
शनिवार को डुगरसिह चूली, गणपतसिह चूली, किशोरसिह चूली, भीखसिह, रामसिह चूली, खुमानसिह चूली, शैतानसिह कपूरडी, सोनाराम डूडी कपूरडी, सैकडो गार्ड व परिवारजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
शनिवार को समिति ने मार्फत महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल, मानव अधिकार आयोग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, श्रम व ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like