GMCH STORIES

आंठवे मतदाता दिवस को उत्सव की तरह मनायें -महेता

( Read 8984 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
बाडमेर / जिन युवाओ ने अठारह साल की उम्र पूरी कर ली है वो बतौर मतदाता अपना पंजीकरण बीएलओ से करवा कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा ले । ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय,जिला निर्वाचन एंवम नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सीनीयर माध्यमिक विधालय कपूरडी में मतदान दिवस के पूर्व प्रचार अभियान के दौरान प्राचार्य रष्मिकान्त महेता ने कही ।
महेता ने बताया कि भारत पूरे विष्व का सबसे बडा लोकतंत्र है । लोकतंत्र की पहचान जागरूक मतदाताओ से ही होती है। पिछले आठ वर्शो से मतदाता दिवस मनाने के साथ मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये अनेक प्रचार कार्यक्रमो से मतदान के प्रतिषत में भी लगातार बढोतरी होने के साथ-साथ मतदाता मतदान के महत्व को भी समझने लगे है ।
इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने बताया कि युवाओ को मतदाता दिवस को दूसरे त्योहारो की तरह उत्सव से मनाने की अपील करते हुये कहा कि जो गांव में कोई भी अठारह वर्श की उम्र पार करने वाला मतदाता पहचान पत्र से वंचित नही रहे ऐसे प्रयासो को अमलीजामा पहनाने की जरूरत बतायी ।
जोषी ने बताया कि देष में तीन करोड तियासी लाख नये मतदाता बने हे जिनमें एक करोड ग्यारह लाख युवा मतदाता है । उन्होने युवाओ को हर मतदान में अपना मत का उपयोग अवष्य करने का संकल्प भी दिलवाया । इस अवसर पर बीएलओ ताराराम गौड ने मतदाता पहचान पत्र बनाने क प्रकि्रया को विस्तृत से बताने के साथ लोकतंत्र में मतदाता एंवम मतदान के महत्व की भी विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ युवाओ के प्रष्नो का निराकरण किया गया ।
मोखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन एंवम मतदाता षपथ दिलवायी गयी ।
इस अवसर पर डीएफपी बाडमेर द्वारा मतदाता दिवस एंवम मतदाता जागरूकता विशयक मोखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में युवाओ को षपथ दिलवायी गयी ।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like