GMCH STORIES

श्मशान स्नान घर श्रमदान से बना स्वच्छ

( Read 3816 Times)

22 Jan 18
Share |
Print This Page
श्मशान स्नान घर श्रमदान से बना स्वच्छ बाडमेर /श्मशान विकास सघर्ष समिति ने युवा ग्रुप के सहयोग से सार्वजनिक श्मशान मोखी नम्बर ८ मोक्षधाम पर स्थित नगरपरिषद् द्वारा संचालित श्मशान स्नानघर जो काफी माह से बंद होने से शव यात्रा के साथ आने वाले लोगो को बिना स्नान किये गये वापस लौटना पडता था इसलिए जरूरतमंद लोगो को इस समस्या निजात दिलवाने के लिये समिति द्वारा श्रमदान कार्यक्रम के तहत इसका कार्यकल्प कर स्वच्छ, सुन्दर बनाकर आगे संचालन का बिडा उठाया। इस अवसर पर संयोजक भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि सबके सहयोग से श्मशान में स्वच्छता की अलख जगती रहेगी। व्यवस्थापक भवानीसिह शेखावत ने उन्ही सेवा कार्यो में बढकर भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया। समिति अध्यक्ष प्रवीण जैन ने युवा ग्रुप की टीम का श्मशान श्रमदान कार्यक्रम में समय-समय पर सक्रिय योगदान की सराहना की। इस स्वच्छता अभियान को जारी रखने के पुनीत कार्य में अशोक संखलेचा, राहुल महाराज, अशोक तंवर, महावीर जैन, सुनील राखेचा, ललित खत्री सहित कई श्रमदान युगी युवा मौजूद रहे।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like