GMCH STORIES

किसानो को मालिकाना हक दिलवाने वाले एक मात्र मारवाडी किसान नेता : सागवा

( Read 6286 Times)

18 Jan 18
Share |
Print This Page
किसानो को मालिकाना हक दिलवाने वाले एक मात्र मारवाडी किसान नेता : सागवा बाडमेर । किसान बोर्डिग हाउस संस्थान में बलदेव राम मिर्धा की १२९ वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। समरोह की अध्यक्षता करते हुए जिला रसद अधिकारी अशोक सागवा ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा किसानों, दलितों, दबे, कुचले समुदायों के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवाभाव के कारण किसान केसरी के रूप में जाने जाते है। वह मारवाड किरायेदार अधिनियम १९४९ और मारवाड भूमि राजस्व अधिनियम १९४९ को लागू करवाने में अग्रणी थे। इन दोनो अधिनियमों के कारण सभी मारवाड के किरायेदार-किसान जमीन के मालिक (खातेदार) एक ही बार में बना दिया ऐसे हमारे महान नेता को उनकी जयंती का सालगिरह बनाते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है। पूर्व कमाण्डेट जोरसिह ने कहा कि किसानों को मालिपक बनाने वाले इस मसीहा को कभी भुलाया नही जा सकता। संस्थान अध्यक्ष बलवंतसिह ने कहा कि इस व्यक्ति ने किसानों के हक के लिए अपनी नौकरी व सबकुछ त्याग दिया। इनकी इस निःस्वार्थ भावना को कभी भुलाया नही जा सकता।
संस्थान सचिव डालुराम ने कहा कि किसानों के वास्तविक नेता जातिगत भेदभाव से उपर उठकर सामन्तशाही का विरोध करने वाले मारवाडी के सच्चे सबूत थे।
प्रोफेसर आदर्श किशोर ने कहा कि किसानों के हक की पैरवी करना लगान मुक्त कानून बनवाले वाले एकमात्र यौद्धा थे।
कुभाराम आर्य जिलाध्यक्ष तारा चौधरी ने कहा कि शिक्षा की अलख जागने वाले छात्रावासों की नीव रखने वाले, किसानों की पैरवी करने वाले किसान नेता थे।
लक्ष्मण गोदारा ने कहा कि किसान समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले उनके हक के लिए मर मिटने वाले ऐसे यौद्धा को शत-शत सलाम।
इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार गंगाराम चौधरी, पूर्व तहसीलदार खेताराम ने कानूनी जमीन और उनके मालिकान हक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस समय कोषाध्यक्ष तोगाराम रूपाराम सारण, महेन्द्र गोरसिया, शिक्षक नेता वीरमाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like