GMCH STORIES

वसुंधरा सरकार के ४ साल के कार्यकाल से हर वर्ग दुःखी ः हुसैन खान

( Read 8565 Times)

13 Dec 17
Share |
Print This Page
बाडमेर /प्रदेश मुखिया वसुंधरा राजे की भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे एवं सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की, भाजपा का ४ साल का कार्यकाल पूर्णतया असफल एवं जनविरोधी निर्णय व नीतियों का रहा है। सरकार ने किसानों को बदहाल, युवाओं बेरोजगार कर दिया है यह उद्गार प्रदेश कांग्रेस महासचिव व बाडमेर सहप्रभारी शब्बीर हुसैन खान ने जिला कांग्रेस कमेटी बाडमेर द्वारा आयोजित भाजपा सरकार के असफलतापूर्ण में ४ वर्ष एवं जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के विरूद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में व्यक्त किये।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा के शासन से हर वर्ग दुःखी एवं त्रस्त है सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को राजनीतिक द्वेषवंश समीक्षा के नाम पर रोकने एवं बंद करने का काम कर जनविरोधी कदम उठाया है।
पूर्व मंत्री अमीन खान ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की असंवेदनशील सरकार का ४ साल का कार्यकाल पूर्णतया विफल साबित हुआ है सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान किए गऐ वायदों पर खरी नही उतरी है। भाजपा शासन में लूटपाट डैकेती जैसी घटनाऐं होने से अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढता जा रहा है जो चितां का विषय है। सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की पेयजल परियोजनाओं के तहत स्वीकृत राशि को रोक दिया जिससे जिले में पेयजल की स्थिति बदतर हो गई है।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन के ४ वर्ष के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की लचरता के कारण महिलाओं व अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यको पर अत्याचार बढे है तथा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर सरकारी स्कूलों को पीपीडी मोड पर देकर शिक्षा का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन का ४ साल का कार्यकाल असफलता से परिपूर्ण है। विकास कार्य ठप्प हो गये है आमजन की कोई सुनवाई नही है। भाजपा ने जिले की कई महत्ती परियोजनाओं को समीक्षा के नाम रोककर जिले के वासियों के साथ घोर अन्याय किया है। जिले का ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी मय पेट्रोकेमिकल हब को ४ साल से रोक रखा, अब पुनः शिलान्यास की कार्यवाही कर आमजन के साथ धोखा व विश्वासघात करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, निःशुल्क दवा व जांच योजना, महानरेगा योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिल रही जनसुविधाओं से आमजन को दूर कर दिया है।
जिलाध्यक्ष फतेह खान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के ४ साल के कार्यकाल से आमजन परेशान है कांग्रेसजनों का दायित्व है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से आमजन को अवगत कराये व संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन के कारण भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पार है। भाजपा सरकार कृषि, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, ऊर्जा, युवा एवं रोजगार सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नाकाम साबित हुई।
धरने को उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, प्रधान पुष्पा चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, पूर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, आजादसिह राठौड ने भी सम्बोधित कर भाजपा सरकार के कुशासन तथा जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों को उजागर किया।
आज के धरने में जिलाउपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिह भाटी, गनी मौहम्मद, जगजीवनराम सिन्धी, प्रधान भगवती, तेजाराम मेघवाल, प्रवक्ता मुकेश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष रहीम खां, पताराम कलबी, बच्चू खां, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, खेलकूद प्रकोष्ठ हीलाल अहमद, सेवादल महिला मुख्य संगठक श्रीमती गंगा चौधरी, पूर्व उपप्रमुख अली मौहम्मद पार्षद नरेशदेव सहारण, बलवीर माली, किशोर शर्मा, दीपक परमार, किशनलाल, छोटूसिंह पंवार, भूराराम गोदारा, नरेश भादू, महेन्द्र पोटलिया एडवोकेट, चेतन सारण, मूलाराम पूनड, ईशा खां राजड, जमाल खां बूठिया, हुसैन खां भोजरिया, नंदकिशोर, तनसिह महाबार, गणपतसिह ताणू, उपप्रधान मगरसिह खारा, कुटलाराम, पदमाराम बेनिवाल, रावताराम मेघवाल, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी, रवि सेवकानी, मनीष गोदारा, थानवीर माली, नीरज जोशी सहित बडी संख्या में कांग्रेस जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
धरने के बाद राज्यपाल के नाम प्रदेश की भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की विफलताओं के सबंध में जिला कलक्टर बाडमेर को ज्ञापन सौंपा। संचालन प्रवक्ता मुकेश जैन ने किया।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like