GMCH STORIES

लाईफ लाईन से काफी लोगों को राहतः चौधरी

( Read 4341 Times)

17 Oct 17
Share |
Print This Page
बाडमेर। ’लाईफ लाईन एक्सप्रेस से जिले के काफी लोगों को राहत मिली है। कई ऐसे ऑपरेशन किए गए जिनका यहां पर इलाज संभव नहीं था, लेकिन अनुभवी चिकित्सकों ने एक्सप्रेस में उपचार कर राहत दी है। ऐसे दल को आगे भी चिकित्सा महकमे की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।‘
यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने रविवार शाम को लाईफ लाईन एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन पर हुए चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर कही। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसुरिया ने कहा कि सरकार की ओर से लाईफ लाईन एक्सप्रेस की अच्छी योजना है, जिसमें महंगा से महंगा इलाज भी निःशुल्क किया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय की ओर से आगे भी निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे ऐसे दल की मदद की जाएगी। भारत विकास परिषद एवं बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि एक्सप्रेस के दल ने कम समय में सैकडों लोगों के ऑपरेशन कर महत्वपूर्ण कार्य किया है। एक्सप्रेस की ओर से भविष्य में भी यहां शिविर लगाया जाता है तो समिति की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। प्रोजेक्ट इंचार्ज अनिल सागर ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर उत्कृष्ट व निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले भामाशाहों व कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. महका सिक्का ने कहा कि बाडमेर जिले से अच्छा रेस्पोंस मिला है, यहां अच्छे लोगों की वजह से हर संभव सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि ५ से १५ अक्टूबर तक चले शिविर में कान, आंख, दांतों व हड्डियों के ५६० ऑपरेशन किए गए। साथ ही १३०० रोगियों को चश्मे, कैलीपर व हियरिंग मशीनें वितरित की गई।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like