GMCH STORIES

दिव्यांगो की मासिक बैठक आयोजित

( Read 7494 Times)

17 Oct 17
Share |
Print This Page
बाडमेर/ विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाडमेर की मासिक बैठ मिश्रसिंह भाटी की अध्यक्षता में टाऊन हॉल परिसर में आयोजित हुई। जिसमें संरक्ष नरसिंगाराम जीनगर ने दिव्यांगो की जन सुनवाई की बैठ में विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए विकलांग संगठन द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति में सहयोग करने हेतु प्रतिनिधि दल का गठन किया। खेताराम माली कोषाध्यक्ष ने दीपावली के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के संबंध में सकारात्मक सोच के साथ कदम उठाया जाना चाहिए। संरक्षक जीनगर ने सरकार द्वारा निःशक्तजन अधिकार अधिनियम २०१६ को सरकार द्वारा समय रहते निःशक्तजनों के हितार्थ अधिनियम लागू किया जाना चाहिए। बैठक में चनणाराम धोरीमना, महेशाराम धनाऊ, सम्पत बोस, कुम्पाराम पुषड, चम्पालाल सनावडा, पप्पुकंवर, बालाराम जाखड, जगदीश चौहान, भंवर कुमावत लंगेरा, पदमसिह चौहटन, टीकमाराम होडू आदि संगठन सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like