GMCH STORIES

नेत्र् दान महादानः जाटोल

( Read 2770 Times)

18 Sep 17
Share |
Print This Page
नेत्र् दान महादानः जाटोल बाडमेर। ‘नेत्र् दान महादान है। नेत्र् ज्योति चिकित्सालय प्रति वर्ष पांच हजार से अधिक निःशुल्क रूप से आंखों के ऑपरेशन करके लोगों की नेत्र् ज्योति बढाने का बेहतरीन कार्य कर रहा है। नेत्र् ज्योत बढाने का महान कार्य है। इस कार्य मं् और अधिक भामाशाह जुडकर सहयोग करें ताकि और अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा सकें।’
यह बात भारत विकास परिषद के प्रांतीय सलाहकार ताराचंद जाटोल ने रविवार को भारत विकास परिषद एवं बाडमेर जन सेवा समिति की प्रेरणा से पुरूषोतम खत्री द्वारा अपनी स्व. धर्मपत्नी की स्मृति में प्रायोजित निःशुल्क नेत्र् जांच एवं ऑपरेशन शविर उपरांत च६मा वितरण तथा औषधी वितरण कार्यक्रम में कही। इस शविर में परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से नेत्र् ज्योत बढाने के और अधिक लक्ष्य हासिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निःशुल्क रूप से नेत्र् ज्योत बढने पर लोगों के दिल से दुआएं निकलती है। उन्होंने और अधिक भामाशाहों से नेत्र् ज्योति चिकित्सालय से जुडकर नेत्र् जांच ऑपरेशन शविर लगाने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस कैम्प में 217 रोगियों की नेत्र् जांच उपरांत उपयुक्त पाए गए तथा 38 रोगियों के ऑपरेशन संपन्न हुए। नैत्र् जांच शविर अलग-अलग गांव कस्बों में भी किए जाते है। ऑपरेशन के लिए रोगियों को बाडमेर लाने, ले जाने, आवास एवं भोजन की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। नेत्र् ज्योति चिकित्सालय में प्रति वर्ष लगभग पांच हजार नेत्र् ऑपरेशन किए जाते है। परिषद के सेवा प्रकल्प का अनुकरणीय कार्य किया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष विशनाराम बाकोलिया, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, डा. आदशर् किशोर, सचिव किशोर ५ार्मा, वित्त सचिव प्रेम आनन्द, सदस्य नवीन सिंहल, जालमसिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like