GMCH STORIES

थार को जीवंत करती तरुण चौहान की फोटोग्राफी

( Read 5844 Times)

28 Apr 17
Share |
Print This Page
बाड़मेर | फोटोजनर्लिस्ट तरुण चौहान ने जयपुर के जवाहर कला केंद में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई है। इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन बाड़मेर के युवा उधमी आजाद सिंह ने किया।
थार को फोटो के माध्यम से समझने की कोशिश बाड़मेर के युवा फोटो जनर्लिस्ट तरुण चौहान ने की। जयपुर के जवाहर कला केंद में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में तरुण ने थार के कई अनछुए पहलुओं को दिखाया है। हर बोलती तस्वीर कुछ न कुछ बोल रही है। प्रदर्शनी में कुल 50 फोटो लगाए गए। प्रदर्शनी को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों फोटो ग्राफी के दीवाने आते है।सोशल मीडिया पर भी प्रतिदिन सैकड़ों लाइक मिल रहे हैं।

तरुण को मिले अवार्ड-
01.बेस्ट पोर्टेट अवार्ड फेस ऑफ़ इंडिया by NDTV
02.बेस्ट जर्नलिज्म अवार्ड by sony india
03.बेस्ट पिक्टोरियल अवार्ड by sony india

इनके कई फोटो फोटोग्राफी और अन्य पुस्तको में भी भी प्रकाशित हो चुके है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like