GMCH STORIES

शिक्षक संघ सियाराम द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन ज्ञापन

( Read 10384 Times)

26 Apr 17
Share |
Print This Page
शिक्षक संघ सियाराम द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन ज्ञापन  बाडमेर/ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रीष्मावकाश में पूर्व वर्षो की तरह विद्यालय समय प्रातः ७ से १२ बजे तक किये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करने के निर्देशों की पालना में बाडमेर जिला कार्यकारिणी के द्वारा सोमवार २४ अप्रैल को महावीर पार्क में ज्ञापन देने का कार्यक्रम दोपहर २ः३० बजे रखा गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने कहा कि पूर्व के वर्षो में विद्यालय को ग्रीष्मकालीन समय प्रातः ७ से १२ रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से विद्यालय का समय ग्रीष्मकाल में प्रातः ८ से दोपहर २ः१० बजे किया गया है, जो कि भीष्ण गर्मी को देखते हुए पूर्णतया अव्यवहारिक है। राज्य सरकार के द्वारा जिला कलेक्टर को अल्पकाल के लिए उक्त समय संशोधन करने के अधिकार दिये गये है, किन्तु यदि स्थायी रूप से ग्रीष्मकाल में विद्यालय समय प्रातः ७ से १२ किया जावें तो अपयुक्त रहेगा। अतः प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार दोपहर बाद ३ः३० बजे श्रीमान जिला कलेक्टर को विद्यालय समय परिवर्तन का ज्ञापन दिया। बैठटक समाप्ति के पश्चात जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू, जिलामंत्री मुकेश व्यास व कोषाध्यक्ष दामोदर आचार्य, महिलामंत्री मीना मंसूरिया के नेतृत्व में १२० शिक्षकों का समूह जिला कार्यालय पहुंचा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई के द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर राज्य सरकार को भिजवाये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक व्याख्याता चन्द्रवीरसिंह राव, देवेन्द्र अवस्थी, रसीद खान गौरी, सुनील परमार, गोविन्द शर्मा, गिरधारीलाल कडवासरा, किशनलाल, अम्बालाल शर्मा, भागीरथसिंह, मधुबाला आडा, प्रेम कुमारी, जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, विजमा चौहान, कृष्णा कंवर, सुनिता कानव, शेरसिंह मेडतिया, किशनलाल मेघवाल, नंदसिंह, सुमेरसिंह चारण इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दामोदर आचार्य ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like