GMCH STORIES

स्काउटिंग संतुलित व श्रेष्ठ जीवन जीने की कला-राजपुरोहित

( Read 5959 Times)

24 Mar 17
Share |
Print This Page
स्काउटिंग संतुलित व श्रेष्ठ जीवन जीने की कला-राजपुरोहित बाडमेर/ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर की ओर से देवभूमि धोला आंकडा में चल रहे अनुसूचित जाति स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित और स्थानीय व्यवसायी व पूर्व राष्ट्रपति रोवर मगसिंह राजपुरोहित के मुख्य आथित्य में ध्वजारोहण हुआ। मुख्य अतिथि मगसिंह राजपुरोहित स्काउट-गाइड बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग बेहतर जीवन जीने की कला है। स्काउटिंग में सिखाई जाने वाली हर गतिविधि जीवन में बडे महत्वपूर्ण और उपयोगी पाठ सिखाती है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मै राष्ट्रपति रोवर रहा हुआ हूँ और इस मुकाम को प्राप्त करने के दौरान हमने बहुत कुछ सीखा जिससे हम आज हम व्यवस्थित और अच्छी जिंदगी जी पा रहे है और इसका पूरा श्रेय स्काउटिंग को है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन के इस बेहतर व्यक्ति निर्माण के आंदोलन में मैं तन-मन-धन से हरदम तैयार रहूंगा। विशिष्ट अतिथि रामसिंह ने बालचरों को स्काउटिंग की हर गतिविधि को पूर्ण मनोयोग से सीखते हुए जीवन में उतारने और जनसेवा के लिए स्वयं को तैयार रखने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एएसओसी राजपुरोहित ने कहा कि मंडल मुख्यालय के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय बाडमेर में आयोजित अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में संतोषजनक रूप से बालचर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा श्वन्स स्काउट इस ऑलवेज स्काउट, इस मूलमंत्र को धारण करते हुए हमें स्काउटिंग के सिद्धांतों को व्यवहारिकता के साथ जीवन में उतारना है। बच्चे राष्ट्र के भविष्य है और इस शिविर के माध्यम से मिल रहे सही मार्गदर्शन से निश्चित ही इनमें सेवाभाव और सुनागरिक बनने के कौशल विकसित होंगे जो अच्छे इंसान व राष्ट्रनिर्माण के लिए आवश्यक है। सीओ ज्योतिरानी महात्मा ने मेहमानों का आभार प्रकट किया। गाइड कैप्टेन शोभा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि शिविर में ८० अनुसूचित जाति के स्काउट गाइड भाग ले रहे है। जिन्हें स्काउट गाइड यूनिफार्म, रहने और भोजन की व्यवस्था संगठन की ओर से दी जा रही है। शिविर में बालचरों को प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, सीटी के संकेत, हाथ के संकेत, आत्मविश्वास बनाने व व्यक्तित्व सवारने के गुर समेत आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में रोवर पोकरराम मूढ, पीराराम और रेंजर तनीषा, धनी कुमारी व पूनम कंवर तत्परता से सेवा दे रहे है। कार्यक्रम में स्काउटर किशन लाल, रोवर मनीष सहित कई गणमाान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउटर दूदाराम चौधरी ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like