GMCH STORIES

यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर छाई मुस्कान

( Read 3365 Times)

18 Feb 17
Share |
Print This Page
बाडमेर । वेदांता, केयर्न, हेल्पेज इंडिया, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं बाडमेर जन सेवा समिति के तत्वावधान में सेवा सदन बाडमेर में शुक्रवार को विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर के दूसरे दिन सैकडों दिव्यांगों को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई, नगर परिषद चैयरमैन लूणकरण बोथरा, समाज कल्याण विभाग अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुनिया, केयर्न के सीएसआर मैनेजर सुंदरराज, बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, मैनेजिंग ट्रस्टी एडवोकेट रमेश मंगल के हाथों ट्राईसाइकिल्स, व्हील चेयर्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पाव दिव्यांगों का वितरण की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा देखकर वे खुश है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बडे शिविरों से दिव्यांगों को वास्तविक रूप से मदद मिलती है। उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से शिविर में पूरी मदद की जाएगी। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या सुरेन्द्र खरे ने कहा कि दिव्यांगों को जिला मुख्यालय पर उनके अनुरूप उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाना अपने आप में अनुठी पहल है। इससे निश्चित रूप से दिव्यांगों को फायदा हुआ है। उन्होंने इस तरह के और भी शिविर लगाने की आवश्यकता बताई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद के अध्यक्ष लूणकरण बोथरा, भारत विकास परिषद के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य ओ.पी.चंडक, धारा संस्थान के अध्यक्ष डा. महेश पनपालिया ने शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांगों से भी बातचीत की। विधायक मेवाराम जैन ने शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि वेंदाता ग्रुप के साथ सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर जिस तरह की व्यवस्थाएं दिव्यांगों के लिए की है वह तारीफे काबिल है। शिविर में फिजियोथेरेपी डा. निधि गहलोत, कान, गला, नाक के डा. कपिल जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र चौधरी, वोकार्ड फाउण्डेशन के कोर्डिनेटर शिवेन्द्रसिंह, टीम इंचार्ज रंजन लस्कर आदि ने सेवाएं दी। बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में चयनित दिव्यांगों के लिए खाने-पीने रहने के लिए व्यवस्था निःशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि सेवा सदन में यह शिविर १८ फरवरी १७ तक प्रतिदिन सुबह १० बजे से दोपहर ४ बजे तक चलेगा। कृत्रिम पैर व हाथ के लिए चयनित मरीजों के लिए रात्रि विश्राम व रात्रि भोजन की व्यवस्था सेवा सदन में निःशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के कृत्रिम पैर बनाकर उसी दिन या दूसरे-तीसरे दिन लगाया जाएगा। शिविर में धारा संस्थान के अध्यक्ष डा. महेश पनपालिया, ताल्लुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता अमीत बोहरा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से कामरेड के.के.जैन, अधिवक्ता पन्नालाल जांगिड, प्रवक्ता अशोकसिंह राजपुरोहित, महिला मंडल बाडमेर आगोर के अध्यक्ष आदिल भाई, केयर इंडिया, विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के नरसिंगराम जीनगर, रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन के अध्यक्ष जगदीश छाजेड, भारत लेबोरेट्री, श्योर संस्थान, लोक कल्याण संस्थान, वोकार्ड फाउण्डेशन आदि सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like