GMCH STORIES

सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक में हुआ विकास योजनाओं पर विचार-विमर्ष

( Read 3312 Times)

29 Jul 16
Share |
Print This Page
बाडमेर । जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक में बाडमेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र की विकास योजनाओं पर विचार-विमर्ष हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा ने महावीर नगर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए डीपीआर तैयार करवाने, पार्कों के सौन्दर्यकरण एवं सडक तथा नाला निर्माण करवाने के समेत कई विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा ने कहा कि विकास कार्य करवाते समय गुणवत्ता सुनिष्चित की जाए। उन्होंने महावीर नगर में सीसी सडक निर्माण करवाने के कार्य में क्वालिटी सुनिष्चित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की क्वालिटी कंट्रोल यूनिट से रिपोर्ट लेने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सुनिष्चित होने पर ही भुगतान करने की षर्त टेंडर अथवा कार्यादेषों में षामिल की जाए। जिला कलक्टर षर्मा ने सिणधरी चौराहे से बीएमसी होटल तक नाला निर्माण कार्य में तकनीकी अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। इस दौरान महावीर नगर के तीन भूखंड आवंटन के प्रकरणों में संबंधित व्यक्तियों को भूखंड आवंटित करने के निर्देष दिए गए। इसी तरह महावीर नगर में पार्कों को विकसित करने के निर्देष दिए गए। जिला कलक्टर षर्मा ने कहा कि पार्कों में ट्रेक,फिसलन पटटी, झूले लगाने के साथ दूब घास एवं पौधे लगाए जाए। आदर्ष स्टेडियम में भी मेरिज हाल के बाहर पौधे लगाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आदर्ष स्टेडियम को विकसित करने के लिए किसी फर्म की राय ली जाए। बैठक के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, बाडमेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, आयुक्त श्रवण कुमार विष्नोई, षिवपालसिंह, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सूराराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता लिच्छूराम चौधरी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में स्टेडियम में चारदीवारी निर्माण, दर्षक दीर्घा विस्तार, स्वीमिंग पुल, बास्केटबाल, बैंडमिटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए। इसी तरह जेरला में गौषाला निर्माण के लिए टीन षेड, गोदाम, चारदीवारी एवं अन्य कार्यों के लिए ४९.५० लाख रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड ३ एवं ४ में सीवरेज लाइन डालने के कार्य को स्वीकृति दी गई। जिला कलक्टर षर्मा ने बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण एवं सभापति रतनलाल खत्री को ष्मषान घाट के लिए प्रस्तावित के स्थान पर दूसरी जगह जमीन तलाषने के निर्देष दिए।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like