GMCH STORIES

जिला मुख्यालय पर हुआ ग्राम पंचायतों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

( Read 2582 Times)

23 Jul 16
Share |
Print This Page
बाडमेर । ग्राम पंचायतों को खुले में शोच से मुक्त कराने में जिला संदर्भ समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित करने के साथ प्रतिदिन सुबह के समय फालोअप किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने षनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में जुलाई माह में ओडीएफ के लिए प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों की कार्यषाला के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाडमेर जिले को खुले में शोच से मुक्त कराने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर गणमान्य एवं मौजीज लोगों का सहयोग लेते हुए ग्रामीणों को शोचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। नेहरा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक राजपत्रित अधिकारी को स्वच्छ भारत मिषन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि शोचालय बनवाने के साथ ग्रामीण उसका उपयोग करते हुए खुले में शोच जाने की परिपाटी को त्यागे, यह सुनिष्चित करने का प्रयास किया जाए। नेहरा ने कहा कि जिला संदर्भ समूह को पांच दिवसीय प्रषिक्षण दिया जा चुका है। इनके जरिए ग्राम स्तर पर ग्रामीणों से शोचालय निर्माण के लिए समझाइष करते हुए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायत ग्राम सभा के प्रस्ताव के साथ ब्लाक स्तर पर गठित कमेटी से सत्यापन करवाकर प्रमाण पत्र भिजवाएं। इस दौरान विष्व बैंक के जल एवं स्वच्छता प्रोजेक्ट के सलाहकार चेतन अत्रे ने प्रोजेक्टर के जरिए स्वच्छ भारत मिषन एवं शोचालय निर्माण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिषन संबंधित जागरूकता फिल्मों का भी प्रदर्षन किया गया। कार्यषाला में जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत अब तक हुए शोचालय निर्माण, भावी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिषन कार्यषाला में जुलाई माह में ओडीएफ के लिए प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामसेवकों के साथ संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामसेवक से स्वच्छ भारत मिषन के तहत अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य के अनुरूप अपनी ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाएं। उन्होंने साक्षरता के प्रेरकों को भी दस-दस शोचालय निर्माण का लक्ष्य आवंटित करने एवं उनके जरिए भी ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिषन से जुडने के लिए प्रेरित करने के निर्देष दिए।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like