GMCH STORIES

राजस्व लोक अदालतों में ४१५८ प्रकरणों का निस्तारण

( Read 2538 Times)

23 Jun 16
Share |
Print This Page
बाडमेर । बाडमेर जिले में बुघवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत षिविरों में ४१५८ प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को कवास में आयोजित राजस्व लोक अदालत में बाडमेर उपखंड अधिकारी ने १३१, बालोतरा उपखंड अधिकारी ने १०, गुडामालानी ने २१,षिव ने १९, चौहटन ने १५, रामसर ने १२, बायतू ने ८, सिवाना ने ७, धोरीमन्ना ने ३१० प्रकरणों का निस्तारण किया। उपखंड अधिकारियों की ओर से बुधवार को कुल ४४१ प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि तहसीलदार बाडमेर ने ८९७, बालोतरा ने २५८, गुडामालानी ने ४२७, षिव ने ७९६, रामसर १६८, सेडवा ३७७, बायतू २२८, सिवाना १०३५ एवं तहसीलदार धोरीमन्ना ने ११३५ प्रकरणों का निस्तारण किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like