GMCH STORIES

कुत्बे आलम शाह का उर्स आज

( Read 10939 Times)

29 May 16
Share |
Print This Page
बाड़मेर / सूजों का निवाण स्थित दरगाह पीर सैय्यद कुत्बे आलम शाह जीलानी उर्फ दादा मियां का सालाना उर्स आज मनाया जाएगा। साथ ही दारूल उलूम फैजे सिद्धीकिया संस्था का वार्षिक जलसा भी होगा। कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिषा टांक कार्यक्रम में षिरकत कर हॉस्टल का उद्घाटन करेंगें।
दारूल उलूम फैजे सिद्धीकिया संस्था सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि दरगाह शरीफ का सालाना उर्स मुबारक आज शुरू होगा। रविवार को दोपहर बाद नमाजे जोहर खत्मे बुखारी का कार्यक्रम होगा। बाद नमाजे मगरिब दारूल उलूम फैजे सिद्धी किया संस्था के विद्यार्थियों का कार्यक्रम एवं बाद नमाजे ईषा उल्माएं किराम के नूरानी बयानत के अलावा इस वर्ष सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें दस्तारबन्दी होगीं सोमवार को सुबह बाद नमाजे फज्र दरगाह शरीफ पर चादर पोषी व दुआ के कार्यक्रम के बाद उर्स का समापन होगा।
उर्स के दौरान जायरीनों के लिए शामियाना टेन्ट, ठण्डे पानी की व्यवस्था व लंगर का इन्तजाम किया गया। दरगाह एवं संस्थान परिसर को विभिन्न रंग बिरंगी रोषनी से सजाया गया।
जलसा की तैयारिया संस्था सरपरस्त पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की देख रेख में की गई। इसके अलावा करीबी गांवों के लोगों को जायरियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य सौंपे गए।
सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि रविवार षाम 5ः30 बजे मौलाना आजाद एज्युकेषन फाउण्डेषन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अनुदान से नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल का उद्घाटन राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरपर्सन(राज्य मंत्री दर्जा) मेहरूनिषा टांक द्वारा किया जाएगा एवं संस्था प्रागण में जायरीनों को सम्बोधित करेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौहटन विधायक तरूण राय कागा एवं विषिष्ठ अतिथि डॉ. प्रियंका चौधरी होगी। कार्यक्रम में मेहरूनिषा टांक व.डॉ. प्रियंका चौधरी का चेयरपर्सन बनने पर संस्था कमेटी द्वारा स्वागत किया जाएगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like