GMCH STORIES

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान 9 जून से

( Read 10662 Times)

29 May 16
Share |
Print This Page
बाड़मेर । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस दिवस आयोजित आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ 9 जून को होगा। इसके तहत विशेषकर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि संपोषणीय विकास लक्ष्यों के अंतर्गत मातृ मृत्युदर में कमी लाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व व प्रसव पश्चात् विशेष देखभाल की जाए। प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से कुशल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं प्रसूति नियोजन दिवस सीएचसी से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहले से संचालित हो रहे हैं। नवाचार गतिविधियों के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान की क्रियान्विति के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। समस्त प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला, उपजिला एवं सैटेलाईट अस्पताल गर्मियों में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक में प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस क्लिनिक संचालित कर सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को रविवार होने अथवा राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को यह दिवस आयोजित होंगे। गर्भवती महिलाआें के लिए खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियों की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
बेटी जन्म पर 1 जून से मुख्यमंत्री राजश्री योजनाः मुख्यमंत्री की ओर बजट 2016-17 में घोषित मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रदेशभर में 1 जून से लागू की जाएगी। इसके तहत 31 मई 2016 की रात 12 बजे से पूर्व राजकीय चिकित्सालय एवं जेएसवाई पंजीकृत चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर पूर्व में संचालित शुभलक्ष्मी योजना के तहत् देय प्रथम किश्त 2100 रुपये ऑनलाईन माता को देय होंगे। इससे पूर्व जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही किश्तों का भुगतान पूर्वानुसार ही ऑनलाईन देय होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 1 जून से जन्मी बच्चियों को राजश्री योजना के तहत् चैक के द्वारा माता के नाम प्रथम किश्त 2500 रुपये की संबंधित चिकित्सा केन्द्र की ओर से दी जाएगी। बच्ची की आयु 1 वर्ष होने व सम्पूर्ण टीकाकरण होने पश्चात् 2500 रुपये की द्वितीय किश्त भी चैक द्वारा ममता कार्ड के आधार पर जारी की जाएगी। शिशु जन्म पर देय जननी सुरक्षा योजना का लाभ यथावत् ऑनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही देय होगा। राजश्री योजना का लाभ मात्र राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी प्रसूताओं को ही देय होगा। योजना में देय अन्य किश्तों का भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा नियमानुसार किया जाएगा।
सीमेम कार्यक्रम का पोषण दिवस 5 जून कोः प्रदेश में एसीएफ, यूनीसेफ एवं गेन संस्थानों के तकनीकी सहयोग से 13 जिलों में संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (सीमेम) कार्यक्रम के तहत् 5 जून को चयनित उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पोषण दिवस आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा 14 फरवरी तक 8वें पोषण दिवस पर कुपोषण मुक्त श्रेणी में दर्ज बच्चों का 5 जून को पोषण दिवस आयोजित होगा। इस दिन निगरानी में चल रहे लगभग 7 हजार 500 बच्चों के स्वास्थ्य की अंतिम जांच की जाएगी। इसी तरह 14 फरवरी के बाद निगरानी में चले रहे शेष 1 हजार 600 बच्चों की स्वास्थ्य जांच का अंतिम ‘पोषण दिवस‘ 3 जुलाई को आयोजित होगा। सीमेम के तकनीकी पार्टनर गेन द्वारा पोषण दिवस में भाग लेने वाले प्रत्येक लक्षित बच्चे को टिफिन बॉक्स दिया जाएगा।
इन जिलां में चलेगा कार्यक्रमः प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित 13 जिलों बाड़मेर, बारां, बांसवाडा, बूंदी, धोलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली, प्रतापगढ, राजसमन्द, सिरोही व उदयपुर के 41 खण्डों में 6 माह से 59 माह के अंतिगंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन हेतु यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। सी-मेम कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कार्मिकों की निगरानी में 9 हजार 640 बच्चों को निगरानी में रखा गया है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like