GMCH STORIES

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर समपन्न

( Read 4622 Times)

30 Apr 16
Share |
Print This Page
बाडमेर / एक दिवसीय मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन जिला रोजगार कायाार्लय, औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र व आजीविका विकास निगम के सयुक्त त्तवाधन में नेहरू युवा केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया।
शिविर में युवाओ को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोशी ने कहा कि वे इस प्रकार के शिविर से युवाओे कों अपना लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलती है तथा इस शिविर से वह अपने लायक रोजगार का चयन कर आगे बढ सकेगें।
जिला रोजगार कार्यालय के अधीक्षक किशोर वन गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर में केयर्न उद्यमिता केन्द्र,रूरल सोर्स स्कील एकडेमी,रिलाईन्स लाईफ,केडीएस सर्विस प्रा०लि०, समाज विकास संस्थान,स्पेष षिक्षण समिति जोधपुर,आईएसएस एसडीबी सिक्युरिट सर्विस पा्र०लिी०, एनएलयु ने स्टाल लगाकर अपने अपने कार्यो के बारे में युवाओ को जानकारी दी।
इसके साथ ही ५४ आशार्थियो का प्रारम्भिक चयन विभिनन कम्पनियो ने किया एवें १५६ आशार्थियो को प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र तैयार कराये गये इसी के साथ स्वरोजगार से २२ आशार्थी लाभान्वित हुए।

This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like