GMCH STORIES

आमजन की समस्याओं का समाधान होगा-चौधरी

( Read 12342 Times)

13 Sep 17
Share |
Print This Page
आमजन की समस्याओं का समाधान होगा-चौधरी बाडमेर-आमजन की पेयजल, बिजली, सडक, षिक्षा, चिकित्सा सम्बंधी समस्याओं का सरकार निरन्तर समाधान कर रही है। जहां ज्यादा समस्याएं है वहां पहले समाधान किया जा रहा है। ये विचार बाडमेर-जैसलेमर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेघों खोथों की ढाणी, जायडू में आयोजित पंचायत स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर चौधरी ने माध्यमिक विद्यालय जायडू को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने का आष्वासन दिया।
समारोह की अध्यक्षता शिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा द्वारा की गई। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष खुमानसिंह, तहसीलदार रामसर पुरखाराम चौधरी, एबीईईओ कमलसिंह राणीगंाव, पूर्व सरपंच रूघाराम चौधरी सेवानिवृत सूबेदार मैजर जूंजारसिंह राठौड, पीईईओ इन्द्रोई चुतराराम चौधरी, हिमथाराम चौधरी विषिश्ट अतिथि थे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में १५ टीमों के २०० प्रतियोगियों ने भाग लिया। कबड्डी में बलदेव नगर व खो-खो में मेजबान विद्यालय विजयी रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करने वाले भामाषाहों का सम्मान किया गया। विद्यालय को भूमि दान करने वाले खेमाराम लेघा परिवार का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विजेता एवं उप विजेता को अतिथियों द्वारा पारितोशिक दिया गया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन आयोजन सचिव भैराराम भाखर द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूर्व सरपंच रूघाराम चौधरी ने जन समस्याओं से अवगत करवाया। सरपंच प्रतिनिधि जुंजारसिंह राठौड द्वारा स्वागत भाशण दिया गया। पीईईओ इन्द्रोई चुतराराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन अध्यापक गनी खान एवं षिक्षक नेता भैराराम भाखर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अक्षयदान पेटिका का षुभारम्भ किया गया। इस समारोह में बबुगुलेरिया सरपंच कुषलाराम चौधरी, धर्माराम चौधरी रेडाणा, सियाणी सरपंच प्रतिनिधि हरीष कुमार, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, षिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित इन्द्रोई, रेडाणा, सियाणी, नांद, खडीन, जायडू के ग्रामीण उपस्थित थे।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like