GMCH STORIES

आरोग्य मेले में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

( Read 6685 Times)

21 Jan 18
Share |
Print This Page
बारां आरोग्य मेला- 2018 के अन्तर्गत श्रीराम स्टेडियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें राजपत्रित अधिकारीयों व कवियो ने काव्य प्रतिभाओं और सशक्त लेखनी से देर रात तक श्रोताओं को वीर, ओज, श्रंगार तथा हास्य रस से मंत्र मुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय कवि पं0 नरेन्द्र मिश्र को समर्पित महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर आयोजित कवि सम्मेलन में डाॅ0 नटवर शर्मा चित्तौड़, डाॅ0 महेन्द्र सागर नीमच, डाॅ0 बृजमोहन सुमन बून्दी, डाॅ0 चन्द्रभान श्रीवास्तव छबड़ा, डाॅ0 नीरज साहिल बारां, डाॅ0 शिवशंकर सुमन झालावाड़, जगदीश जलजला, भैरूलाल भास्कर, हिशामुद्दीन रजा बारां ने एक के बाद कविताओं से श्रोताओं को कभी वाह वाह तो कभी जोरदार तालियों की ध्वनि के लिए आल्हादित कर दिया। डाॅ0 महेन्द्र सागर ने व्यग्यं और हास्य की फुलझडियों से श्राताओं को लगातार पौन घण्टे तक गुदगुदाया वही मेवाड़ की धरती से पं0 नरेन्द्र मिश्र के दामाद डाॅ0 नटवर शर्मा ने वीर एवं ओज की रचानायें सुनाकर जमकर दाद पाई। जगदीश जलजला ने पं0 नरेन्द्र मिश्र की परम्परा में एक से बढ़कर एक ओजस्वी रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांध रखा। डाॅ0 नीरज साहिल ने और हिशामुद्दीन रजा ने गजल और गीत से, डाॅ0 चन्द्रभान एवं डाॅ0 बृजमोहन सुमन ने आयुर्वेद विषयक रचनाओं से कवि सम्मेलन को ऊँचाईया दी। भैरूलाल भास्कर ने सरस्वती वन्दना और मातृशक्ति को समर्पित गीत से जोरदार समां बाधां। डाॅ0 शिव शंकर सुमन ने छन्दों के माध्यम से वाहवाही लूट मंच को परवान चढ़ाया। संचालन जितेन्द्र शर्मा पम्मी ने किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like