GMCH STORIES

दूसरे दौर में आरंभिक आंकड़ों के अनुसार 76.87 फीसदी मतदान,

( Read 7320 Times)

23 Jan 15
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा,चायत आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत जिले में द्वितीय चरण में गुरुवार को जिले की सज्जनगढ, बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगडतलाई, अरथूना एवं तलवाड़ा पंचायत समितियों के 16 जिला परिषद सदस्यों तथा 122 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरूवार को सम्पन्न हुए मतदान में आरंभिेक आंकड़ों के अनुसार इन सात पंचायत समितियों में मतदान औसत प्रतिशत 76.87 रहा। इनमें गांगड़तलाई में सर्वाधिक 83.63 प्रतिशत,अरथुना में सबसे कम 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जिले की सात पंचायत समितियों में गुरूवार आठ बजे से प्रारंभ हुए मतदान में प्रातः दस बजे तक लगभग 9.62 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सज्जनगढ में 6.61, बागीदौरा 12.74, बांसवाड़ा 14, छोटी सरवन 10.05, गांगडतलाई में 9.43, अरथूना में 9.13 तथा तलवाड़ा पंचायत समिति में 8.39 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। दिन बढने के साथ मतदान की गति बढती गई और दोपहर 12 बजे तक सातो पंचायत समितियों में लगभग 30 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे जिसमे सज्जनगढ में 30, बागीदौरा में 33, बांसवाड़ा में 24, छोटी सरवन में 30, गांगडतलाई में 37, अरथूना में 26.54 तथा तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में 29 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। दोपहर 2 बजे तक सातो पंचायत समितियाें में औसत 53.35 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें सज्जनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 58.10, बागीदौरा में 53.71, बांसवाड़ा में 48.66, छोटी सरवन में 49.91, गांगडतलाई में 65.19, अरथूना में 48.49 तथा तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में 49.45 प्रतिशत मतदाताआें ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था।
इसी प्रकार सांय 4 बजे तक सातो पंचायत समितियाें में औसत 69.99 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें सज्जनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 71.75, बागीदौरा में 69.46, बांसवाड़ा में 69.45, छोटी सरवन में 68.97, गांगडतलाई में 79, अरथूना में 61 तथा तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में 70.33 प्रतिशत मतदाताआें ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था और सांय 5 बजे तक सातो पंचायत समितियाें में औसत 76.87 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें सज्जनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 75.39 प्रतिशत, बागीदौरा में 79.39, बांसवाड़ा में 81.90, छोटी सरवन में 80.77, गांगडतलाई में 83.63, अरथूना में 65.37 तथा तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में 71.67 प्रतिशत मतदाताआें ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था
जिला परिषद के 16 सदस्यों के लिए हुए चुनाव
बांसवाड़ा जिले की सात पंचायत समितियों के लिए 16 जिला परिषद सदस्यों के लिए गुरूवार को मतदान हुआ। इनमें सज्जनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 3 जिला परिषद सदस्यों, बागीदौरा में दो, बांसवाड़ा में तीन, छोटी सरवन में तीन, गांगडतलाई में दो, अरथूना में एक तथा तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में दो जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ।
122 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान
इसी प्रकार द्वितीय चरण में जिले की सात पंचायत समितियों को मिलाकर कुल 125 पंचायत समिति सदस्य हैं। जिसमें तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके थे ,जिसमें छोटी सरवन, बागीदौरा एवं अरथूना में एक-एक पंचायत समिति सदस्य सम्मिलित हैं। गुरूवार को द्वितीय चरण के मतदान में सात पंचायत समितियों के 122 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ। जिसमें सज्जनगढ 17, बागीदौरा 18, बांसवाड़ा 23, छोटी सरवन 14, गांगडतलाई 17, अरथूना 16 एवं तलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 17 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ।
महिलाओं ने उत्साह से किया मतदान
इन पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के मतदान में प्रातः सर्दी के कारण धीमी रफ्तार रही और उसके बाद इन क्षेत्रो में ज्यों-ज्यों सूरज की गर्मी बढ़ती गई, उसी प्रकार मतदान गति में बढ़ोतरी हुई और ग्रामीण मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बड़े उत्साह से भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
इन पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर ग्रामीण महिलाओं ने बड़े उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं अनेक मतदान केन्द्राें पर महिलाओं की लम्बी कतारें देखी गई और कई-कई मतदान केन्द्रों पर पुरुष भी लम्बी कतार लगाये अपनी बारी का इन्तजारी करते देखे गये ।
द्वितीय चरण के मतदान के दौरान सात पंचायत समितियों सज्जनगढ, बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगडतलाई, अरथूना एवं तलवाड़ा में कोहरा एवं ठंड के चलते प्रातः कालीन समय में मतदान की गति धीमी रही लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई। बांसवाड़ा पंचायत समिति के ठीकरिया में प्रातः दस बजे तक मतदान केन्द्र संख्या 85,86,87 व 88 पर क्रमशः 1362 मतदाताओं में से 220 मतदाता, 1121 में से 220, 1257 में से 122 एवं 975 मतदाताओं में से मात्र 26 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार उपयोग किया।
इसी तरह मलवासा में स्थापित मतदान केन्द्र संख्या 63 पर कुल 936 मतदाताओं में 136 एवं मतदान केन्द्र संख्या 64 पर 1207 में से 151 मतदाता अपने मत डाले।
बागीदौरा पंचायत समिति के छींच के पांच मतदान केन्द्रो पर पौने बारह बजे तक कुल 3 हजार 670 में से 1340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और यहां पर कुल 37.26 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं।
वहीं बागीदौरा में मतदान केन्द्र संख्या एक पर कुल 819 मतदाताओं में से 300 मतदाता, दो पर 1067 में से 332, तीन पर 934 में से 310, चार पर 573 में से 220 एवं मतदान केन्द्र संख्या पांच पर 662 में से 400 मतदाता अपने मत पेटी में डाल चुके थे। वनेलापाडा के मतदान केन्दर््र संख्या 6 में 826 में से 250, सात में 798 में से 185 व नौ में एक हजार 31 में से 320 मतदाताओं ने अपने मताधिकार उपयोग किया। वहीं उम्मेदगढ़़ी में मतदान केन्द्र संख्या 31 में 1071 मतदाताओं में से 245, बत्तीस पर एक हजार तीन में से 283 एवं मतदान केन्द्र संख्या 933 में से 299 मतदाताओं ने मत डाले।
इसी प्रकार सज्जनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम शक्करवाड़ा में मध्याह्न साढ़े बारह बजे तक मतदान केन्द्र संख्या 119 में कुल 744 मतदाताओं में से 477, एक सौ बीस पर 780 में से 369, एक सौ इक्कीस पर 818 में से 344 एवं मतदान केन्द्र संख्या एक सौ बत्तीस पर 454 में 1154 मतदाताओं ने अपने मत पेटी में डाले।
सज्जनगढ़ में स्थापित तीन मतदान केन्द्रों पर मध्याह्न बारह बजे तक 25 प्रतिशत एवं दोपहर एक बजे 40 फीसदी मतदान हो चुका था।
इसी प्रकार ग्राम झेर में मध्याह्न ढाई बजे तक दो मतदान केन्द्रों पर कुल 1880 मतदाताओं में से 1148 मतदाता अपने मतदान कर चुके थे। इसके साथ ही गांगडतलाई पंचायत समिति के जाम्बुडी ग्राम पंचायत में मतदाताओं ने जमकर मतदान में हिस्सा लिया और यहां स्थापित तीन मतदान केन्द्रों पर दस बजे तक 11.34 प्रतिशत, मध्याह्न बारह बजे तक 42.79 प्रतिशत,में दोपहर दो बजे एवं दोपहर दो बजे तक 71.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। यहां दोपहर दो बजे तक मतदान केन्द्र संख्या 47 पर 877 में से 610, अडतालीस पर 772 में 583 एवं मतदान केन्द्र संख्या 49 पर 723 में से 514 मतदाता अपने मत पेटी में डाल चुके थे।
गांगडतलाई में भी मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया। यहां पर स्थापित तीन मतदान केन्द्रों पर प्रातः साढ़े नौ बजे 7.38 प्रतिशत, ग्यारह बजे 34.38 प्रतिशत, साढ़े बारह बजे तक 58.14 प्रतिशत एवं ढाई बजे तक 71.13 प्रतिशत मतदान हो चुका था। यहां स्थापित मतदान केन्द्र संख्या पर 22 पर 81.01प्रतिशत, तेईस पर 60.82 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र संख्या 24 पर 78.27 प्रतिशत मतदान ढाई बजे तक हो चुका था ।
रोहनवाडी ग्राम पंचायत में सांय तीन बजे तक 77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं शेरगढ़ ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या चार पर कुल 783 में से 220, पांच पर 875 में से 388 एवं मतदान केन्द्र संख्या 6 पर कुल एक हजार आठ मतदाताओं में से 415 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।
--00--
बांसवाड़ा - झलकियां
जिले की तलवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मलवासा में पुरूषों के साथ साथ महिला मतदाताओं की भी लम्बी कतारे लगी हुई थी। यहां पर महिलाए बड़ी संख्या में मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र पहुंची जहां वे धूप में खड़े न होकर कतारबद्ध तरीके से बैठी नजर आई और इनके हाथों में मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि देखे गए।
---
जिले की बागीदौरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत छींच में 90 वर्षीया रंगी बाई अपने पुत्रों के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
बागीदौरा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 80 वर्षीया हाकर बाई अपने पौते के साथ मतदान केन्द पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
झेर में भी पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गई और वे अपने मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करती रही।
जाम्बुडी में दोपहर तीन बजे से पहले तक करीब 72 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसी मतदान केन्द्र पर 75 वर्षीया देवली अपने 85 वर्षीय पति गेदालाल के साथ दोनो ने लकड़ी के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
शेरगढ़ में 105 वर्षीया सुन्दरबाई अपने पडौसियों दलपत और गोवर्धन मोटरसाईकिल पर बिठाकर मतदान केन्द्र लाए और सुन्दरबाई ने दोनों जनों ने हाथों के सहारे मतदान केन्द्र पहुंंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like