GMCH STORIES

उत्तम सेवा धाम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जारी

( Read 8693 Times)

20 Jul 18
Share |
Print This Page
बांसवाडा| जानामेडी स्थित रवीन्द्र ध्यान आश्रम उत्तम सेवा धाम पर 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में सात दिवसीय कार्यऋमों का आयोजन किया जाएगा।
आश्रम के मीडिया प्रभारी जलज जानी ने बताया कि आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान ध्यानयोगी उत्तम स्वामी के सानिध्य में सात दिवसीय कार्यऋमों का आयोजनों की श्रृंखला 2॰ जुलाई से 26 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे देवी भागवत का आयोजन होगा व 22 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 5 बजे ध्यान योगी उत्तम स्वामी के मुखारविन्द से गीता व्याख्यान माला होगी। इसके तहत सुंदरकांड और भजन संध्या के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यऋमों में 25 जुलाई की रात 8 बजे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी द्वारा कृष्ण नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा।
जानी ने बताया कि मुख्य कार्यऋम गुरुपूर्णिमा के दिन 27 जुलाई को होगा जिसमें सुबह 1॰ बजे से सामूहिक गुरुपूजन, दोपहर 2 बजे से गुरुमंत्र दीक्षा तथा महाप्रसादी दोपहर 12.3॰ बजे से होगी। इस दौरान गुरु पाद पूजन और अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यऋमों के माध्यम से गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाएगी।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए लगातार बैठकों के साथ भव्य तैयारियां की जा रही हैं ।विविध धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व जनसेवा के विविध कार्यऋमों के भव्य आयोजन की आवास, भोजन, महाप्रसादी, मंच, साज सज्जा, पेयजल,विद्युत ,निमंत्रण आदि विविध बिन्दुओं पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए अलग-अलग व्यक्तियों को इनके लिए दायित्व सौंपे गये हैं । गुरु भक्त निखिलेश त्रिवेदी, हिमांशु पंड्या, भगवती लाल सोनी, पराग काटुवा, धनंजय पाठक आदि गुरुभक्त व्यवस्था में लगे हुए हैं

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like