GMCH STORIES

सेंट्रल कोपरेटिव बैंक लिमिटेड

( Read 12096 Times)

17 Mar 18
Share |
Print This Page
 सेंट्रल कोपरेटिव बैंक लिमिटेड सहकारी बैंककर्मी 15वें वेतन समझौते को ले कर आन्दोलन की राह पर चल पड़े हैं.
इसी कड़ी में आज दिनांक 16.03.18 को दी बाँसवाड़ा सेंट्रल कोपरेटिव बैंक लिमिटेड, बाँसवाड़ा के कर्मियों द्वारा जिला कलक्टर एवम बैंक प्रशासक श्री भगवती प्रसाद के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में दिनांक 01 जनवरी 2014 से लंबित 15वें वेतन समझौते को जल्द से जल्द लागु करने की मांग की गई है. इसी सम्बन्ध में आल राजस्थान कोपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री गेबी लाल गरासिया ने बताया कि वर्तमान में बैंक की स्वीकृत स्टाफ स्ट्रेंथ 87 के स्थान पर केवल 44 कर्मचारी कार्यरत हैं. स्वीकृत स्टाफ स्ट्रेंग्थ भी नाबार्ड मानकों के अनुसार लगभग आधी है. इसके बावजूद बैंक के कर्मचारियों द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बैंक को सतत लाभ की स्थिति में रखा है. कर्मचारियों को वेतन का भुगतान बैंक स्वयं अपने लाभ से करता है. इसके बावजूद विगत 51 माह से कर्मचारियों का वेतन समझौता लंबित है. सहकारिता विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है.
कर्मचारियों द्वारा अपने हक हेतु आल राजस्थान कोपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले सतत संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में दिनांक 21 मार्च 2018 को बैंक मुख्यालय पर प्रदर्शन, दिनांक 28 मार्च 18 को बैंक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन, 8 अप्रैल 2018 को जयपुर में युवा सम्मलेन एवम 18 अप्रैल को जयपुर में प्रांतीय धरना व् महापड़ाव का आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शन इस प्रकार किया जायेगा कि बैंक की वार्षिक खाताबंदी एवम ग्राहकों को सामान्य सेवाएँ प्रभावित नहीं होंगी.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like