GMCH STORIES

स्वाधीनता दिवस पर बांसवाड़ा में 36 लोगों का होगा सम्मान

( Read 8139 Times)

14 Aug 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा / स्वाधीनता दिवस के मौके पर कुशलबाग मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों के लिए 36 लोगों का सम्मान किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने बताया कि समारोह में शैक्षिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों में ललित कुमार पाटीदार, सुश्री कशीश राठौड़, सुश्री हिना डामोर, सुश्री मिनल उपाध्याय, सुश्री साक्षी जैन, रोहित सोलंकी, सुश्री अंजली दायमा, सुश्री पाखी राजकुमार, गर्विश जानी, हरवीर सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने के लिए सेवानिवृत्त सैनिक श्रवणसिंह नायक , युवा वैज्ञानिक तोषित त्रिवेदी, व्याख्याता महिपाल सिंह चारण, वरिष्ठ अध्यापक राहुल आचार्य, मेल नर्स धनपाल सोनी, वन रक्षक रमेशचन्द्र्र मईड़ा, वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ. गोपाल लाल कोठारी, एसएसए के वरिष्ठ लिपिक दिपेश जोशी, नगरपरिषद के फायरमेन मुकुन्द पण्ड्या, सफाईकर्मी अशोक सफाई कर्मी, उपवन संरक्षक अमरसिंह गोठवाल, बागीदौरा एसडीओ शंकरलाल सालवी, घाटीपाड़ा स्कूल की प्रबोधक श्रीमती उषा पण्ड्या, तेजपुर के वरिष्ठ लिपिक तरूण चौधरी, 108 एंबुलेंस के मेलनर्स कुलदीप शर्मा, सहकारिता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, सहायक कर्मचारी परमेश्वरलाल चौबीसा, वरिष्ठ लिपिक नरपत सिंह राणावत, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार मीणा, सहायक कार्यालय अधीक्षक विटला यादव तथा गिरिराज सिंह , घाटोल तहसील के विशाल राज श्रीमाल, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी छैलसिंह देवल, पीएचईडी के उमेश नागर, पृथ्वीगढ़ के अध्यापक मनीष मेहता तथा बोरी के ईमित्र कियोस्कधारी विनयभूषण भट्ट को सम्मानित किया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like