GMCH STORIES

सागवा में 62वीं जिला स्तरीय फुटबॉल एवं टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता

( Read 14815 Times)

11 Aug 17
Share |
Print This Page
बाँसवाड़ा /62 वीं स्कूली छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय फुटबॉल एवं टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता गुरूवार को सज्जनगढ़ पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवा में संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के मुख्य आतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राजेन्द्रप्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई।
17 वर्ष आयु वर्ग की छात्र फुटबॉल तथा 17 से 19 आयु वर्ग की छात्र-छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने अपने उद्बोधन में खिलाडि़यों को मिलकर एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से खेलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र्रसाद द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में विभागीय नियमानुसार खेलकूद प्रतियोगिता सम्पादित करने की बात कही।
ईशवंदना तथा अतिथियों के आदर सत्कार से प्रारंभ हुई खेलकूद प्रतियोगिता में अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण तथा साफा बांध व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशवचन्द्र बामनिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात जनरल रेफरी हेनरी डोडियोर के निर्देशन में प्रतिभागी खिलाडि़यों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा अतिथियों द्वारा सलामी ली गई।
उद्घाटन अवसर पर मैच की दोनों टीमों के प्रतिभागियो से अतिथियों द्वारा परिचय कराया तथा मुख्य अतिथि भीमा भाई डामोर ने फुटबॉल को कीक मारकर खेल की विधिवत शुरूआत की।
कार्यक्रम का संचालन गोवर्धनलाल ने किया तथा आभार मानसिंह निनामा ने माना।
यह रहे आज के परिणाम
19 वर्ष आयु वर्ग (छात्रा ) की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलोदा प्रथम रहे जबकि राजकीय उच्च माध्यमि विद्यालय परतापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 17 वर्ष आयु वर्ग (छात्रा) में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी ने प्रथम तथा मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह 19 वर्ष बालक वर्ग में चिडियावासा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौलाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 17 वर्ष बालक वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रा.उ.मा.विद्याालय चिडि़यावासा प्रथम व रा.उ.मा.विद्यालय बिलोदा द्वितीय रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like