GMCH STORIES

बोहरा समाज ने ईद पर लिया संकल्प-पौधे रोपकर शहर बनाएंगे हरा-भरा

( Read 5028 Times)

26 Jun 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा/ दाउदीबोहरा समाज ने पवित्र रमजान माह के पूरे 30 रोजे पूरे होने पर रविवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया। खास तौर से बनाई गईं सेवइयां खिलाकर त्योहारी खुशी बांटी गई। इस दौरान शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
सुबह शहर की नई आबादी सैफी मस्जिद, बदरी मोहल्ला मस्जिद, पोल की मस्जिद, मोहम्मदीपुरा, अब्दुल्ला पीर दरगाह स्थित मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इस अवसर पर बोहरा समाज के श्रद्धालुओं ने देश की तरक्की, खुशहाली, रोजगार-व्यापार में बढ़ोतरी के लिए दुआएं कीं।
सैफी मस्जिद में आमील साहब शेख जोएबभाई गलियाकोटवाला ने ईद की नमाज अदा करवाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ईद के अवसर पर संकल्प लें कि हम वतन की खुशहाली और बेहतरी के लिए काम करेंगे। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वे ईद उल फितर के त्योहार पर विशेष रूप से संकल्प लें कि वे आकामौला के उस संदेश पर जरूर अमल करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करें, जिससे कि पर्यावरण को मानव जीवन के लिए बेहतर बनाया जा सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like