GMCH STORIES

शहर को साफ-सुथरा व अतिक्रमणमुक्त बनाने केे लिए बनेगी कार्ययोजना

( Read 2835 Times)

26 Apr 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा /शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमणमुक्त बनाने की दृष्टि से समन्वित प्रयास के उद्देश्य से सोमवार को जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में शहर के प्रबु़द्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एसडीओ डॉ. भंवरलाल सहित शहर के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में शहर में अतिक्रमण व यातायात के बढ़ते दबाव के कारण संभावित दुर्घटनाओं के साथ ही शहर में साफ-सफाई करवाते हुए सौंदर्यीकरण के विषय पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शहर में स्थित विभिन्न तालाबों से गंदगी को दूर करते हुए साफ-सुथरा बनाने व समस्त विषयों पर किए जाने वाले उपायों पर प्रबुद्धजनों से सुझाव लिए गए और सर्वसम्मति से इसके लिए कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता जताई गई।
कलक्टर ने बैठक में चर्चा में आए समस्त बिंदुओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए तथा प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे इस कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करें ताकि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जा सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like