GMCH STORIES

'रन फाेर राजस्थान' में मॉर्निंग वॉक वाले भी पूरे नहीं आए

( Read 12297 Times)

28 Mar 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा/ राजस्थानदिवस के मौके पर शहर में चल रहे आयोजनों में जनभागीदारी कम और औपचारिकताएं ज्यादा दिखलाई दे रही हैं। सोमवार सुबह रन फोर राजस्थान में गिनती के लोग अंत तक शामिल हुए। इनमें शहर के मॉर्निंग वॉक वाले भी नहीं जोड़ पाया प्रशासन, नहीं तो उनसे ही भीड़ दिख जाती। वहीं आईसीडीएस की अगुवाई में पं. दीनदयाल उपाध्याय हाॅल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के लिए बिछात और पीने के पानी का जुगाड़ भी समय पर नहीं हुआ।
सुबह 6.30 बजे गांधीमूर्ति से शुरू हुई दौड़ जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाड़िया, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज श्यामलाल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी कुछ ही थे, जबकि स्कूली बच्चों को मिलाकर 42 से 50 की संख्या रही। इनमें भी कई लोग कुछ दूर निकलने के बाद ऑटो, दुपहिया वाहन, जो भी साधन मिला, उससे गंतव्य डायलाब तक पहुंच गए, तो कुछ बीच में से ही निकल गए। तसल्ली उस समय मिली, जब देर से आने वाले सीधे ही वाहनों से आगे डायलाब पहुंचकर खड़े हो गए। इससे शुरुआती संख्या जितने लोग फिर एकत्र हो गए। इसके बाद नगर परिषद के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों-बड़ों को मिलाकर मात्र 44 प्रतिभागी ही शामिल हुए। सुबह 11.30 बजे भीषण गर्मी शुरू हो चुकी थी, यहां जब बच्चे और आयोजक आईसीडीएस के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक पहुंचे तो बच्चों को बिठाने के लिए दरियां तक नहीं थी। पीने का पानी भी एक केंपर ही था। ऐसे में सभी लोग कुछ देर परेशान हुए। फिर आईसीडीएस की सीडीपीओ रुपमती चरपोटा, पर्यवेक्षक नीलिमा वर्मा, रैना गुप्ता, उर्वशी व्यास, शिक्षा विभाग से रेणु त्यागी, सविता सक्सेना, दक्षा उपाध्याय, स्वर्णमाला दास, रजनी रामावत, कृतिका कंसारा, कमलेश दोसी, अमित सोनी, महेश पंडया ने बिछात और पीने के पानी का जुगाड़ किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like