GMCH STORIES

मुआवजा राशि वितरण शिविर 21 से 23 तक

( Read 11057 Times)

17 Feb 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा | न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के लिए प्रस्तावित 4 गुणा 700 मेगावाट परमाणु बिजलीघर हेतु तहसील छोटी सरवन के आडीभीत व कटुम्बी, सजवानिया तथा रेल गांवों में वितरण से शेष रहे कृषकों को अवार्ड तथा पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा राशि भुगतान हेतु शिविर आयोजित किये जाएंगे।
भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बांसवाड़ा डॉ. भंवरलाल ने बताया कि 21 फरवरी को आडीभीत व कटुम्बी के लिए यह शिविर पटवारघर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सजवानिया गांव के लिए प्राथमिक विद्यालय में 22 फरवरी को तथा रेल गांव के कृषकों को अवार्ड एवं पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा राशि के भुगतान हेतु शिविर 23 फरवरी को अटल सेवा केन्द्र नापला में आयोजित किया जाएगा। यह तीनों शिविर निर्धारित र्तििथ को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि आयोजित केम्प में ग्राम रेल, कटुम्बी, आड़ीभीत व सजवानिया में उक्त परमाणु बिजलीघर से प्रभावित होने वाले परिवार, खातेदार स्वयं अपनी मूल बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र एवं आधार कार्ड एवं इनकी फोटो कॉपी पर स्वयं प्रमाणित हस्ताक्षर कर लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित हों ताकि मुआवजा राशि का वितरण सीधे ऑनलाईन बैंक खातों में जमा कराया जा सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like